लोकेश की फिल्म लोहे के हाथ वाला सुपरहीरो बनेंगे आमिर खान

पिछले कुछ सालों में साउथ सिनेमा ने देश भर में अपना सिक्का जमाया है तमिल तेलुगु कन्नडा और मलयालम सिनेमा की फिल्मों की पॉपुलर को देखते हुए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने साउथ के फिल्म मेकर्स के साथ हाथ मिलाया है पिछले साल आई शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म जवान हो या सलमान खान की सिकंदर दोनों ही फिल्मों को साउथ के बड़े डायरेक्टर्स ने बनाया है इटली की बनाई जवान ने दुनिया भर में करोड़ से ज्यादा की कमाई की वहीं तमिल के बड़े फिल्म मेकर आर मुर्ग दौस सलमान के साथ सिकंदर बना रहे हैं.

अब खबर है कि आमिर खान भी साउथ के ही एक बड़े डायरेक्टर के साथ कोलैबोरेट करने जा रहे हैं सलमान खान इन दिनों सिकंदर में व्यस्त है मुर्ग दौस के साथ यह उनकी पहली फिल्म है जो इससे पहले गजनी और सरकार जैसी फिल्में बना चुके हैं उन्होंने आमिर खान के साथ भी गजनी का ऑफिशियल हिंदी रिमेक भी बनाया था जो बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी.

अब वह सिकंदर लेकर आ रहे हैं जो इस साल ईद पर रिलीज होगी इस फिल्म के बाद सलमान इटली के साथ a6 पर काम करने वाले थे मगर बात कुछ बन नहीं पाई अब पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान बॉलीवुड और साउथ इंडियन डायरेक्टर्स दोनों के साथ मीटिंग कर रहे हैं उनके पास किक टू और धर्मा प्रोडक्शंस की भी एक फिल्म है मगर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है.

दूसरी तरफ शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म एटली ने बनाई जिसके बाद शाहरुख साउथ फिल्म मेकर्स के साथ एक बार फिर से कोलैबोरेट करना चाहते हैं शाहरुख ने अपने कई पुराने इंटरव्यूज में भी कहा है कि वह टिपिकल मारधाड़ एक्शन फिल्में करना चाहते हैं जिसके लिए वह फिल्म मेकर से मिल भी रहे हैं पिछले दिनों खबर आई कि उनकी मुलाकात पुष्पा टू के डायरेक्टर सुकुमार से हुई शाहरुख ने उनके साथ काम करने की भी इच्छा जाहिर की मगर किसी प्रोजेक्ट पर डिस्कशन नहीं हुआ शाहरुख ने सुकुमार से कहा कि अगर कभी वह उन्हें किसी फिल्म का नरेशन सुनाना चाहे तो सुना सकते हैं.

हालांकि शाहरुख और सुकुमार दोनों के पास ही अपने-अपने प्रोजेक्ट हैं शाहरुख किंग और पठान टू पर काम जल्द शुरू करेंगे वहीं सुकुमार की अगली फिल्म रामचरण के साथ होने वाली है उसके बाद वह पुष्पा 3 पर जुटेंगे अब बात आमिर की आमिर खान जल्द ही तमिल डायरेक्टर लोकेश कनकराज की फिल्म कुली में एक जरूरी कैमियो करेंगे खबर यह भी है कि रजनीकांत स्टारर इस फिल्म के सेट पर आमिर और लोकेश ने एक फुल फ्लेज फिल्म के लिए भी बातचीत कर ली है.

यह एक सुपर हीरो वाली फिल्म है जिसमें आमिर खान एक ऐसे सुपर हीरो बनेंगे जिसका हाथ लोहे का होगा ये डी के कॉमिक द स्टील क्लॉ से प्रेरित फिल्म होगी जिसकी कहानी ऐसे शख्स की होगी जो एक एक्सीडेंट में अपना हाथ खो देता है फिर हाथ से वह दुनिया की बुरी ताकतों से लड़ता है अगर आमिर इस फिल्म के लिए हां कह देते हैं तो लोकेश कैथी टू को आगे खिसका देंगे और कुली के बाद आमिर वाली फिल्म पर लगेंगे मगर आमिर सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद इस पर फैसला लेंगे.

यह वही प्रोजेक्ट है जिसकी चर्चा साल 2022 से चल रही है उस वक्त खबर थी कि लोकेश सूर्या के साथ साथ ये फिल्म बनाएंगे जिसका नाम मायावी होगा सूर्या ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा भी था कि उन्हें डीसी यूनिवर्स बहुत पसंद है उन्होंने मायावी की स्क्रिप्ट भी लिख ली थी मगर बात नहीं बन पाई खैर कुल जमा बात यह है कि साउथ के फिल्म मेकर्स पर अब बॉलीवुड सुपरस्टार्स भरोसा कर रहे हैं.

देखना होगा आमिर सलमान और शाहरुख की अगली फिल्म अब किस बड़े साउथ डायरेक्टर के पास होगी

Leave a Comment