5 करोड़ रुपए में बनी लापता लेडीज ने आईफा में गाड़े जीत के झंडे ऑस्कर से चूकने के बाद आईफा में लापता लेडीज की हुई बल्ले-बल्ले 5 करोड़ में बनी फिल्म ने 600 करोड़ की फिल्म को पछाड़ा जाने कौन-कौन रहा चमचमाती आइफा ट्रॉफीज का विजेता पिंक सिटी जयपुर में हुए 25 वें आईफा अवार्ड्स नाइट में बॉलीवुड सितारों का ग्लैमरस और हॉट अंदाज देखने को मिला शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ करीना कपूर और धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित समेत कई सितारों ने ग्रीन कारपेट पर अपनी हॉटनेस और चाम से जलवा दिखाया.
लेकिन साल 2025 के आईफा के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया के फैंस अवार्ड लिस्ट को जानने के लिए google3 के अवार्ड का नाम जानने की कोशिश कर रहा है इतना ही नहीं इंटरनेट पर यूजर्स बेस्ट म्यूजिक बेस्ट विलन के साथ-साथ और भी कई कैटेगरी के अवार्ड विनर्स के नाम जानने की कोशिश कर रहे हैं तो आपके काम को इजी करते हुए आपको बताते हैं.
सबसे पहले आपको बता दें शनिवार 8 मार्च को डिजिटल अवार्ड्स के बाद रविवार 9 मार्च को फिल्म अवार्ड्स दिए गए 5 करोड़ के बजट में बनी लापता लेडीज आईफा की इस ग्रैंड नाइट में सबसे ज्यादा अवार्ड्स अपने नाम करने वाली फिल्म बनी लापता लेडीज को एक दो तीन नहीं बल्कि पूरे 10 अवार्ड मिले हैं किरण राव की फिल्म लापता लेडीज की आइफा की 25वीं एनिवर्सरी पर बल्ले-बल्ले हुई .
सबसे पहले आप भी देखिए लापता लेडीज को मिले 10 अवार्ड्स की लिस्ट तो सबसे पहले बता दें बेस्ट लीड एक्ट्रेस फीमेल का अवार्ड नितांशी गोयल को फूल के किरदार के लिए मिला तो वहीं बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड किरण राव ने अपने नाम किया महज 5 करोड़ में बनी फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर से चूकने के बाद आईफा की जमीन पर धमाल मचाते हुए नजर आई आगे बता दें बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी लापता लेडीज को मिला इसी के साथ बेस्ट डेब्यू फिल्म का अवार्ड प्रतिभा रांटा यानी कि लापता लेडीज की जया को मिला तो वहीं बेस्ट सपोर्टिंग रोल मिल्क अवर्ड रवी किशन को श्याम मनोहर के रोल के लिए मिला तो वहीं बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल के लिए विप्लव गोस्वामी को आईफा ट्रॉफी से नवाजा गया.
बता दें लिरिक्स का खिताब प्रशांत पांडे फिल्म लापता लिरीज के गाने सजनी के लिए अपने घर लेकर आए तो वहीं बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर की चमचमाती ट्रॉफी भी राम संपन्न की झोली में आई तो वहीं बेस्ट स्क्रीन प्ले का खिताब भी स्नेहा देसाई को मिला इसी के साथ फिल्म लापता लेडीज में बेस्ट एडिटिंग की ट्रॉफी जबीन मर्चेंट के नाम हुई इसके अलावा आपको बता दें बेस्ट मेल एक्टर का अवर्ड कार्ति कारन को भूल भुलैया ्र के लिए मिला साथ ही इसी फिल्म में बेस्ट सिंगर फीमेल का अवर्ड श्रिया घोशाल को आमि ज तुमार 3.0 को मिला है साथ ही बेस्ट वीएफएक्स का अवार्ड रेड चिलीज वीएफएक्स को मिला है.
वहीं लक्ष्य लालवानी को फिल्म किल के लिए बेस्ट डेब्यू मेल का अवार्ड मिला है इसी के साथ आपको बता बताते चले ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन को बड़े पर्दे पर अपने बेहतरीन योगदान के लिए आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा अवार्ड से नवाजा गया है.