एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने कुमार सानू संग रिश्ते पर दिया बड़ा बयान।

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद कई टीवी शोज और बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा कर दिया जिसकी वजह से शायद सिंगर कुमार सानू की मैरिड लाइफ में हलचल मच सकती है।

एक्ट्रेस ने सरेआम कबूल किया कि उनका कुमार सानू संग एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर था ई टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में कुनिका सदानंद ने कहा कि हां वह मशहूर शादीशुदा सिंगर कुमार सानू संग रोमांटिक रिलेशनशिप में थी और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है कुनिका ने कहा मुझे इस बात को एक्सेप्ट करने में कोई शर्म नहीं है कि मैं कुमार सानू संग रिलेशनशिप में थी उस समय उनकी शादी ठीक नहीं चल रही थी वह परिवार से अलग रह रहे थे।

बता दें कि उस वक्त कुमार सानू का पहली पत्नी रिता भट्टाचार्य संग मनमुटाव चल रहा था तब वह कुनिका संग लिविन रिलेशनशिप में रहने लगे थे मगर कुमार सानू संग एक्ट्रेस का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया कुनिका ने कहा हमें अलग हुए 25 साल हो चुके हैं कुमार सानू ने दूसरी शादी कर ली और वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

बता दें कुनिका सदानंद दूरदर्शन के सबसे हिट सीरियल स्वाभिमान में 18 साल की मां की भूमिका निभाकर मशहूर हुई कुनिका को हम साथ-साथ है में रीमा लागू की दोस्त शांति की भूमिका के लिए जाना जाता है इस रोल में उन्होंने परिवार तोड़ने वाली महिला का रोल किया [संगीत] था कुनिका की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही कुनिका एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं उनके पिता इंडियन एयरफोर्स में थे वहीं कुनिका चार भाई बहनों में सबसे से बड़ी [प्रशंसा] थी कुनिका की कम उम्र में 13 साल बड़े दिल्ली के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ललित कोठारी से शादी हुई शादी लव मैरिज थी।

कहा जाता है कि मारवाड़ी फैमिली से संबंध रखने वाले ललित कोठारी की फैमिली काफी बड़ी थी इंटरकास्ट मैरिज के बाद कुनिका के लिए इतने बड़े परिवार में एडजस्ट करना आसान नहीं था शादी के साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया शादी के ढाई साल बाद उनका पति के साथ बड़ा झगड़ा हुआ कुनिका ने गुस्से में आकर घर छोड़ दिया तलाक के बाद बेटे अरिहंत कुठारी की कस्टडी पिता के पास चली गई उन्होंने 8 साल तक बेटे की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी लेकिन हार गई।

फिर कुनिका ने अपने माता-पिता की पसंद से दूसरी शादी की थी इस शादी में उन्हें करण नाम का बेटा हुआ बाद में यह शादी भी टूट गई कुनिका ने सिंगल मदर बन बेटे की परवरिश की हालांकि अब उनका बेटा बड़ा हो हो गया है कुनिका बेटे के साथ ही रहती [प्रशंसा] हैं कुनिका सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक एंटरप्रेन्योर सोशल एक्टिविस्ट मोटिवेशनल स्पीकर और सिंगल मदर भी है।

Leave a Comment