डॉन थ से बाहर हुई कियारा अडवाणी रणवीर सिंह संग नहीं करेंगी रोमांस बड़े प्रोजेक्ट से एग्जिट होकर करेंगी अब दूसरी फिल्म सोइन तो फिर डन थ्री से कियारा निकली क्यों जब फी ले चुकी थी उसके बाद अचानक क्या हो गया और अब डन थ से निकलने के बाद कौन सी फिल्म करने वाली है।
दरअसल रणवीर सिंह की डॉन थी को लेकर लंबे वक्त से बस बना हुआ है फिल्म का शूट अब तक शुरू नहीं हुआ है लेकिन इसी बीच एक बार फिर मामला फंसता हुआ दिख रहा है प्रेग्नेंट कियारा अडवाणी ने हाल ही में फैंस को गुड न्यूज़ दी है फिलहाल तो एक्ट्रेस शूट कर रही हैं लेकिन कब तक काम चालू रखेंगी इसकी जानकारी नहीं है इस वक्त कियारा अडवाणी व टू पर काम कर रही हैं वहीं दूसरी ओर एक और पिक्चर पर भी काम चल रहा है जो है यश की टॉक्सिक दरअसल हाल ही में पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी इससे पता लगा कि डन थ के मेकर्स अब एक नई फीमेल लीड की तलाश में है यह फैसला आपसे सहमति से लिया गया है।
ऐसा पता लगा कि कियारा अडवाण शक्ति शालिनी और धूम फोर में नसरा सकती हैं इन दोनों ही पिक्चरों पर साल 206 में काम शुरू होने वाला है हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन रणवीर सिंह के अपोजिट किस एक्ट्रेस को फाइनल करने पर विचार चल रहा है यह पता नहीं लग पाया है कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिससे पता लगा था कि कियारा अडवाणी को डॉन 3 के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली है अगर वो फिल्म से आउट होती हैं तो फिर पक्का उन्हें तगड़ा नुकसान होना भी तय है।
हालांकि देखा जाए तो कियारा आडवानी बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्मों में भी काम कर रही हैं इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि वो डॉन थ ना करके धूम फोर करेंगी इसके अलावा वो एक और फिल्म में काम करेंगी दोनों ही फिल्मों का जो काम है वह 2026 में शुरू होगा फैंस को ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।