किसी भी फिल्म की कहानी को अच्छा बनाने के लिए जितने जरूरी नायक और नायिका होते हैं उतने ही जरूरी खलनायक भी होते हैं। खलनायक के बिना किसी भी फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाना मुश्किल है साउथ इंडियन सिनेमा की बात करें तो उसमें बॉलीवुड के मुकाबले अब अच्छी फिल्म बन रही है, उनकी स्टोरी लाइन एक्टिंग और डायरेक्शन की वजह से साउथ सिनेमा ने दुनिया में धूम मचा राखी है, अगर उनके विलेंस की बात करें तो वो भी किसी से कम नहीं है।
साउथ इंडियन सिनेमा में ऐसे बहुत सारे विलेंस हुए हैं जिन्हें आप उनके नाम से नहीं बल्कि उनके कम से जानते हैं और आज हम ऐसे ही कुछ विलियंस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ना केवल साउथ सिनेमा में अपना नाम कमाया बल्कि वर्ल्ड सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है।
तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले बात करते है सोनू सूद की। सोनू सूद फिल्मी दुनिया का जाना पहचाना नाम है। यह अपने बेहतरीन कलाकारी के दम पर लोगों में काफी मशहूर है इन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर 1999 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और आज की बात करें तो इन्होंने लगभग सभी भाषाओं की फिल्मों में काम किया है, जिसमें बॉलीवुड बॉलीवुड और कन्नड़ में इन्हें सबसे ज्यादा सफलता मिली है। अब सोनू सूद की खासियत है की इनकी सूरत तो हीरो वाली है लेकिन विलन के कैरक्टर में इनकी एक्टिंग बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती है तभी तो वो ज्यादातर फिल्मों में विलन का रोल करते हैं और उनके किरदार को खूब प्यार मिलता है। इसके अलावा अरुंधति, दुकुडू, और आगड़ु सोनू सूद की कुछ ऐसी साउथ फिल्में रही है जहां उन्हें विलन के रूप में काफी पसंद किया गया है।
बात करे सयाजी शिंदे के बारे में तो मराठी, तेलुगू, तमिल और हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का जादू चलाने वाले सयाजी शिंदे एक लोकप्रिय विलन रहे हैं। हालांकि बड़े पर्दे पर उन्होंने किरदार तो कई निभाए है लेकिन दर्शकों को हमेशा से इनके नेगेटिव रोल्स काफी पसंद आया है लेकिन लोग आज भी इन्हें वेब सीरीज धानम के लिए याद करते हैं जहां यह इनफ्लुएंशल घमंडी और खराब पॉलीटिशियन का किरदार निभाते नजर आते हैं।
सयाजी शिंदे ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत साल 1978 में एक मराठी वन एक्ट प्ले की। उसके बाद उन्होंने काफी सारे मराठी प्लेस में भी कम किया। देखा जाए तो वो अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं जिन में जय महाराष्ट्र, लड़ाई, संजू और जैकपॉट जैसी अच्छी-अच्छी फिल्म में शामिल है और ज्यादातर फिल्मों में इन्हें अपने नेगेटिव रोल्स के लिए ही क्रिटिक्स ने काफी सराहा।
अब बात करे राहुल देव के बारे में तो इस चेहरे को आपने सलमान खान के शो बिग बॉस 10 में जरूर देखा होगा लेकिन ये इनके कैरियर की इकलौती अचीवमेंट नहीं है क्योंकि राहुल देव का सिनेमैटिक सफर काफी वर्सेटाइल रहा है अब ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इनकी पैदाइश तो एक पंजाबी नॉर्थ इंडियन परिवार की है लेकिन एक्टर के तौर पर इन्हें सबसे ज्यादा ग्लोरी साउथ इंडियन सिनेमा में मिली है। बता दे की सबसे पहले राहुल देव ने अपने कैरियर की शुरुआत हीरों से नहीं बल्कि एक विलन के तौर पर मुकुल आनंद की फिल्म दस से की थी, लेकिन बदकिस्मती से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।
उसके बाद वो सनी देओल की फिल्म चैंपियन में विलन की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। जिसमें उन्हें बेस्ट विलन के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड से नवासा गया था। इन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग की है, बात करे राव रमेश की तो राव रमेश साउथ सिनेमा का वह चेहरा है जो घर-घर में पॉप्युलर है राव रमेश का जन्म 25th मई 1968 को श्री कड़ाकुलम आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत पवित्र बंधन और कलवारी कोदलू नाम के सीरियल से की थी और इस सीरियल के लगभग 1000 से भी अधिक एपिसोड्स में काम किया। बचपन से ही फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने की वजह से इन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। यहां तक की ऐस ऐस राजामौली की मगधीरा फिल्म में भी इन्होंने एक बड़ा किरदार निभाया। आज साउथ सिनेमा मैं इनका नाम कुछ ऐसा है की अल्लू अर्जुन की पुष्पा डी राइस वन फिल्म में इनके काम को काफी सराहा गया है। कहते है की राव रमेश अब तक 130 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपनी सभी फिल्मों में ये खतरनाक विलन और सपोर्टिंग रोल के लिए जाने जाते हैं
बात करे नसर की तो नसर एक इंडियन फिल्म मेकर है जो की ज्यादातर साउथ सिनेमा में एक्टिव है। ये इनकी पापुलैरिटी की डोमिनेशन है की नसर अब तक कई बेहतरीन फिल्म में एक्टिंग कर चुके हैं। बाहुबली, रमैया वस्तावैया, राउडी राठौर ,डॉन नंबर वन ,साला खड़ूस नसर की कुछ ऐसी सुपरहिट फिल्में रही है जिनमें इनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। नसर अभी तक 450 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो एक एक्टर होने के साथ साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों करोड़ लोगों को प्रभावित किया है। साउथ सिनेमा के जाने माने खलनायक होने के अलावा इन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
आखिर में बात करे रघुवरन वेलाई उत्तम एक साउथ इंडियन एक्टर थे जिन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों के साथ साथ हिंदी सिनेमा में भी खूब नाम कमाया था। एक्टर रघुवरण फिल्मों में शांत लेकिन खतरनाक विलन के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने साउथ की फिल्मों में अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई, इस दौरान उन्होंने 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया जिन में शिवाजी द बॉस से लेकर धीमा जैसी शानदार साउथ इंडियन फिल्में शामिल है इन्होंने हिंदी, मलयाली, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया हालांकि अब रघुवरन इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है।