पिछले कुछ दिनों पहले संभावना सेठ ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर दर्द भरा एक्सपीरियंस शेयर किया था वह मां बनने के लिए आईवीएफ का सहारा ले रही हैं वहीं अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बीवी कश्मीरा शाह ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बात की है कश्मीरा ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश की।
लेकिन कंसीव नहीं कर पाई उन्होंने अपने मां बंदने के सपने को पूरा करने के लिए फिल्मों से दूरी बना ली और 3 साल तक लगातार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की लेकिन हर बार फेल रही ऐसे में उन्हें आईवीएफ का सहारा लेना पड़ा कश्मीरा ने लंबे समय तक कृष्णा अभिषेक के साथ लिविन रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2013 में उनसे शादी कर ली थी शादी के कुछ समय बाद कश्मीरा ने कंसीव करने की कोशिश की लेकिन 3 साल में 14 बार उनकी प्रेगनेंसी फेल हुई ।
ऐसे में उनकी तबीयत खराब होने लगी और उनका वजन बढ़ता चला गया ई टाइम्सस को दिए इंटरव्यू में कश्मीरा ने बताया था जब लोगों को पता चला कि हम से बच्चे करने की कोशिश कर रहे हैं तब उन्होंने ताने देने शुरू कर दिए थे बोलने लगे अरे फिगर की वजह से यह प्रेग्नेंट नहीं हो रही है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि मैंने उन तीन सालों में हर वह कोशिश की थी जिससे मैं प्रेग्नेंट हो सकूं मैं उस मदर का सच में दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं जिसने मेरे बच्चे को जन्म दिया और इतना दर्द सहा कश्मीरा ने कहा कि 14 बार उनकी प्रेगनेंसी फेल हुई इसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई उनका वजन भी बढ़ने लगा था कश्मीरा ने कहा 10 साल और 14 कोशिशों के बाद मेरे शरीर में बहुत सारे जा चुके थे जिससे कि मेरा लुक बहुत खराब और वजनी हो गया था उस वक्त मैं कंसीव करने के लिए वर्कआउट के बारे में भी नहीं सोच सकती थी।
जब कंसीव हुआ तो मैंने अपना आप खो दिया और जो भी मिलता था खा लेती थी कश्मीरा का कहना है कि फिटनेस को लेकर वजन घटाने में कृष्णा ने भी उनकी बहुत मदद की वह उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे कश्मीरा ने बताया कि इस दौरान उन्होंने चावल रोटी और ब्रेड खाना बंद कर दिया था अपनी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर वह पूरी डाइट फलो करने लगी वह कहती हैं मैंने छोटे प्रिपरेशंस में खाना शुरू कर दिया और 15 दिनों के अंदर 3 किलो वजन कम कर लिया।
इससे और प्रेरित हुई और जबरदस्त वर्कआउट करने लगी लॉकडाउन के बाद मेरा वजन 59 किलो हो गया था बता दें कश्मीरा और कृष्णा सरोगसी के जरिए जुड़वा बच्चों रयान और कृष्णा के पेरेंट्स बने कृष्णा के साथ कश्मीरा की दूसरी शादी है वह फिल्म और पप्पू पास हो गया की शूटिंग के दौरान जयपुर में पहली बार मिले थे इससे पहले कश्मीरा के फिल्म प्रोड्यूसर इससे पहले कश्मीरा ने फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्ट मैन से शादी की थी।
2007 में कश्मीरा ने ब्रैड लिस्ट मैन को तलाक दिया सभी ने यही सोचा कि इसकी वजह कृष्णा ही है हालांकि कश्मीरा ऐसा नहीं मानती वह इससे रिश्ते के टूटने की वजह कुछ और ही बताती है।