स्त्री 2 के बाद श्रद्धा कपूर के दीवाने हुए करण जौहर, कभी किया था एक्ट्रेस को बॉयकॉट।

क्या श्रद्धा कपूर की सक्सेस को देखकर करण जोहर ने ले लिया है यूटर्न क्या वाकई में श्रद्धा कपूर स्त्री से हुई ब्लॉक बस्टर तो करण जोहर के बदल गए तेवर क्या वाकई में स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो श्रद्धा कपूर को देख कर के करण जोहर का दिल पिघल आया श्रद्धा कपूर यानी कि बॉक्स ऑफिस की नई क्वीन यही टैग मिला है श्रद्धा कपूर को श्रद्धा कपूर स्त्री टू के बाद ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं और ब्लॉकबस्टर हीरोइंस की लिस्ट में श्रद्धा का नाम भी शुमार हो चुका है श्रद्धा को पता है कि बॉक्स ऑफिस के एल्गोरिदम उनके लिए कितना मायनी रखती है अब स्त्री टू बॉक्स ऑफिस पर आई छा भी गई और इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है और हर तरफ सिर्फ और सिर्फ श्रद्धा का नाम ही चल रहा है।

एक तरफ श्रद्धा की स्त्री कमाल कर रही है तो दूसरी तरफ श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर यानी कि श्रद्धा दूसरी ऐसी इकलौती इंडियन है जिन्हें सबसे ज्यादा फॉलोअर्स मिले हैं अब ऐसे में श्रद्धा की यह दो बड़ी उपलब्धियां कई लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही हैं अब इनमें एक नाम है करण जौहर का अब वो कैसे दरअसल हुआ यह कि कई दिनों से यह खबरें आ रही थी यहां तक कि पिछले साल भी उससे पहले भी काफी वक्त से खबरें चर्चा में रही कि श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड से बॉयकॉट कर दिया गया है यानी कि श्रद्धा को बॉलीवुड वालों ने कॉर्नर कर दिया है और कहा यह भी जा रहा था कि करण जोहर एंड गैंग ने श्रद्धा कपूर को अपने गैंग से बाहर कर दिया है श्रद्धा कपूर किसी पार्टी में नजर नहीं आती थी श्रद्धा कपूर को आपने किसी इवेंट में स्पॉट नहीं किया होगा श्रद्धा पपराजी के सामने भी बहुत कम ही दिखती थ लेकिन इसके पीछ की वजह जब लोगों ने जानने की कोशिश की तो कहा यह गया और रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि श्रद्धा कपूर को करन एंड गैंग की तरफ से साइडलाइन किया गया है क्योंकि श्रद्धा फिल्मी पार्टीज में जाना पसंद नहीं करती हैं।

वो लोगों से ज्यादा सोशलाइज नहीं करती हैं श्रद्धा अपने घर पर रहना पसंद करती हैं मां के हाथ का खाना खाती हैं और अपने घर पर मस्ती करती हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं अब जब स्त्री टू बॉक्स ऑफिस पर आई तो फिल्म हिट हो गई और हिट होने के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया इस पोस्ट में करण ने किसी और की नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर की जमकर तारीफ की अब श्रद्धा की जब जमकर तारीफें की तो श्रद्धा के फैंस करण जोहर पर भड़क गए और कह दिया कि भाई आखिरकार यह चल क्या रहा है क्या वाकई में करण जोहर का हृदय परिवर्तन हो गया है आखिरकार श्रद्धा की सक्सेस को देखकर अब करण जोहर को क्या श्रद्धा की याद आ गई है इन सारे सवालों के बीच में और इन सारे जवाबों के बीच में लोगों ने करण जोहर को जमक ट्रोल किया है हालांकि बात यह भी है कि क्या वाकई में श्रद्धा कपूर की और स्त्री टू की सक्सेस को देखकर करण जौहर का दिल पिघल गया है।

क्या वाकई में करण के साथ-साथ बॉलीवुड के बाकी फिल्म मेकर्स भी अब श्रद्धा को अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच कर रहे हैं क्या वाकई में श्रद्धा की सक्सेस के बाद आप बॉलीवुड के लोगों का या फिर बॉलीवुड की लॉबी का दिल पिघल रहा है और उनका हृदय परिवर्तन हो रहा है सवाल ऐसे बहुत हैं लेकिन इनके जवाब हमें आने वाले वक्त में जरूर मिल जाएंगे क्योंकि श्रद्धा कपूर इस वक्त दीपिका आलिया जैसी हीरोइंस को मात दे कर के सबसे आगे हैं यानी कि सबसे टॉप पर हैं अब आपको क्या लगता है कि श्रद्धा की सक्सेस के बाद क्या वाकई में उनकी बॉलीवुड में राह आसान होगी या फिर मुश्किल भरी होगी।

Leave a Comment