कंगना ने फिर लिया करन जौहर से पंगा |

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा के रिलीज होने पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है इस पोस्ट में कंगना ने विमन सेंट्रिक सिनेमा के पतन पर बात की है कंगना ने शुक्रवार को भट्ट और उनकी फिल्म जिगरा पर है इस पोस्ट के जरिए कंगना ने आरोप लगाए हैं कि थलाइवा धाकड़ और तेजस जैसी उनकी विमन सेंट्रिक फिल्में भी करण जौहर की वजह से ही नहीं चली आलिया और वेदांग रैना स्टारर जिगरा 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है करोड़ र की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ 25 लाख का बिजनेस किया है।

इसे करण जौहर और आलिया भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है इससे पहले रिलीज हुई कंगना की तीन विमन सेंट्रिक फिल्में थलाई व धाकड़ और तेजस बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी थला ने लाइफ टाइम एक करोड़ 46 लाख रप धाकड़ ने मात्र 5 लाख और तेजस ने 4 करोड़ 14 लाख का कलेक्शन किया था।

कहने का मतलब यह है कि कंगना का यह मानना है कि अगर उनकी कोई फिल्म नहीं चलती है तो उसके लिए करण जोहर जिम्मेदार हैं अगर फिल्म चल जाती है तो इसका क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए बताने की जरूरत नहीं है कि वो इस समय किस पार्टी से जुड़ी हुई हैं और क्रेडिट जीवी किसे कहा जाता है।

Leave a Comment