कबीर खान ने बताया सलमान की बब्बर शेर फिल्म का क्या हुआ?

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान बनाने वाले कबीर 2023 में एक फिल्म बनाने वाले थे नाम था शेर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 2024 तक इस फिल्म को लेकर कबीर और सलमान खान के बीच कई मीटिंग्स हुई कबीर ने सलमान को अप्रोच किया सलमान ने कहा कि स्क्रिप्ट रेडी कर कर आइए मगर फिर लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट नहीं मिला।

अब कबीर खान ने इस फिल्म को लेकर कुछ अलग ही अपडेट दिया है इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कबीर खान ने कहा कि बब्बर शेर को लेकर उनके और सलमान के बीच कोई डिस्कशन नहीं हुआ उनकी और सलमान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है इसीलिए संभव है कि लोग इस बारे में अफवा उड़ा रहे हो मगर इसमें कोई सच्चाई नहीं है कबीर ने इंडिया टुडे डिजिटल को दिए इंटरव्यू में कहा यह खबरें बिल्कुल निराधार हैं ।

बतौर डायरेक्टर मैं एक्टर्स से मिलता हूं बातें करता हूं और हां सलमान वो हैं जिन्होंने मेरे करियर में एक बहुत मजबूत रोल निभाया है तो मैं अक्सर ही उनसे मिलता और बात करता रहता हूं मुझे लगता है जब मैं सलमान खान से मिलने गया था तभी बब्बर शेर वाली खबर उड़ गई होगी मुझे लगता है यह एक्साइटिंग नाम था इसीलिए जनता इस पर बात करने लगी मगर ऐसा कुछ है नहीं सलमान और कबीर खान ने एक साथ बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई जनता इसी आस में थी कि इन दो फिल्मों के बाद सलमान खान एक बार फिर कबीर खान के डायरेक्शन में काम करेंगे दोनों साथ मिलकर एक बढ़िया फिल्म बनाएंगे।

मगर कबीर खान ने दर्शकों की इस उम्मीद पर पानी फेर दिया फिलहाल सलमान खान सिकंदर में व्यस्त है जिसे इस साल ईद पर रिलीज किया जाएगा उसके बाद वह किस फिल्म पर काम करेंगे यह तय नहीं है बाकी कबीर खान ने बजरंगी भाईजान के 10 साल होने पर उसकी री रिलीज को लेकर भी कुछ कहा कहा कि यह फिल्म दिन बदन बड़ी होती जा रही है इसकी अलग ही फैन फॉलोइंग है रिलीज के 10 साल बाद इसकी री रिलीज की डिमांड हो रही है जिस पर कबीर ने कहा कि यह बहुत अच्छा मौका है वह सलमान से इस बारे में बात जरूर करेंगे।

Leave a Comment