पति को छोड़ जीजा संग भाग गई साली फिर हुआ ऐसा की…

उत्तर प्रदेश के दीघा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां पर एक बहन ने अपनी ही बड़ी बहन का घर बर्बाद कर दिया और अपने जीजा से हो गई बताया जा रहा है कि ये जो छोटी बहन है यह पहले से ही जीजा के साथ अफेर में थी इसी बीच घर वालों ने इस छोटी बहन की शादी करवा दी लेकिन छोटी बहन के अपने पति से बनी नहीं और वह 10 दिन में ही ससुराल छोड़कर घर वालों के पास आकर रहने लगी।

घर वालों के पास कुछ समय तक रही उसके बाद एक दिन यह अपने घर से गायब हो गई जिसके बाद घरवाले और बड़ी बहन सभी इस छोटी बहन को ढूंढ रहे थे लेकिन जब छोटी बहन की असलियत पता चली तो सभी लोग हैरान रह गए जो कि एक साल पहले अपने घर से फरार हो गई थी ये लोग बहुत खोज खबर किया थाना पुलिस सब किया लड़की नहीं मिली जो कि ये लड़की है ये एक साल पहले घर से भाग गई थी और भागी किसके साथ अपने जीजा के साथ भाग के गई थी घर से छोटी बहन तो अपने ही जीजा के साथ किसी और जगह पर लिविन में रह रही थी और अब यह छोटी बहन अपने ही जीजा से टू भी हो गई तो अभी लगभग दो महीना है।

बाकी कंफर्म नहीं सोशल मीडिया पर दोनों ही बहनों का झगड़ा आम हो गया एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि बड़ी बहन रो रही है और अपनी छोटी बहन को मार रही है कि तुझे मेरा ही घर मिला था बर्बाद करने के लिए बड़ी बहन के चार बच्चे हैं उसका पति उसे खाने के पैसे तक नहीं देता है बड़ी बहन बहुत बुरे हाल में है ये हमको घर बर्बाद कर दि ये मेरी बहन हमको घर बर्बाद ही की है बेचारी रो रही है।

इसी दौरान जब बड़ी बहन को पता चलता है कि उसके पति ने उसकी छोटी बहन के साथ यह सब किया है तो बड़ी बहन टूट गई और उसने कुछ अथॉरिटीज से मदद ली जिसके बाद अब छोटी बहन को किया गया है और अब कोशिश की जा रही है कि छोटी बहन अपने जीजा को छोड़े और एक नई जिंदगी शुरू करें।

या तो इस छोटी बहन की शादी करवाई जाएगी या फिर इस छोटी बहन का अपने पति से ही सुलाहकुल नहीं भरता था इसीलिए पहले पति को वो छोड़ आई जिससे मेरी शादी हुई थी मन भी नहीं भरता था.

Leave a Comment