जया बच्चन की माँ के निधन की उड़ी अफवाह, सदमे में बच्चन परिवार, जानें क्या है सच्चाई?

क्या जया बच्चन की मां नहीं रही जब से सोशल मीडिया पर जया बच्चन की मां इंदिरा भादुरी के निधन की खबरें फैली है तब से उनके चाहने वालों के बीच हलचल मची हुई है हर कोई यही सोच रहा है कि क्या वाकई सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रही।

लेकिन ठहर इससे पहले कि आप भी इस अफवा का शिकार हो जाए आपको सच्चाई जानना जरूरी है असल में इंदिरा बहादुरी का निधन नहीं हुआ है ये सिर्फ अफवा है जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है इस अफवा को हवा तब मिली जब उनकी सेहत खराब होने की खबर सामने आई उनकी केयरटेकर बबली ने साफ तौर पर इन खबरों को झूठा करार दिया है बबली ने एक इंटरव्यू में कहा कि इंदिरा भादुड़ी पूरी तरह स्वस्थ है बस उनकी रीड की हड्डी में समस्या है जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बबली ने यह भी बताया कि इंदिरा जी ने हाल ही में लंच किया है और फिलहाल आराम कर रही है दरअसल इंदिरा भादुड़ी की तबीयत खराब होने की खबर जब मीडिया में आई तब अभिनेता अभिषेक बच्चन देर रात भोपाल पहुंच गए थे इसके बाद जया बच्चन भी भोपाल आए जिससे अफवा और तेज हो गई कि शायद इंदिरा जी का निधन हो गया है लेकिन यह महज एक अफवा थी उनकी छोटी बेटी रीता भादुरी ने भी इन खबरों का खंडन किया है रीता भोपाल के आंचल अपार्टमेंट पहुंची और उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी मां अब भी अस्पताल में भर्ती है लेकिन लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

इंदिरा भादुरी भोपाल के श्यामला हिल स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेली रहती हैं उनके पति तरुण भादुड़ी एक प्रसिद्ध पत्रकार और लेखक थे जिन्होंने कई बड़े अखबारों में काम किया था तरुण भादुड़ी का निधन 1996 में हुआ था और तब से इंदिरा भादुरी अकेले ही रह रही हैं परिवार के लोग अक्सर उनसे मिलने आते रहते हैं लेकिन इंदिरा जी का भोपाल में अकेले रहना उनकी जिद और आत्मनिर्भरता को भी दर्शाता है आज के डिजिटल युग में खबरें तेजी से फैलती हैं खासकर तब जब बात किसी बड़ी शख्सियत से जुड़ी हो अब अभिषेक और जया बच्चन भोपाल पहुंचे तो किसी ने यह मान लिया कि इंदिरा बहादुरी का निधन हो गया है बस फिर क्या था यह खबर जंगल कीया की तरह फैल गई सोशल मीडिया के साथ-साथ कई बड़े मीडिया हाउसों ने भी इसे बिना पुष्टि किए चला दिया।

इंदिरा बहादुरी की देखरेख करने वाली बबली ने साफ किया कि इंदिरा जी अस्पताल में है लेकिन उनकी हालत गीर नहीं है रीड की हड्डी में फ्रैक्चर होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे परिवार के अन्य सदस्य भी इस बात से सहमत हैं और उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है आपको बता दें कि भोपाल महानायक अमिताभ बच्चन का ससुराल है इंदिरा भादुड़ी का भोपाल में बसेरा है और यही वजह है कि बच्चन परिवार भोपाल अक्सर जाते रहते हैं अमिताभ बच्चन के ससुर तरुण भादुड़ी नेने अपनी पत्रकारिता और लेखन के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी वे भोपाल के शामला हिल्स इलाके में स्थित अंसल अपार्टमेंट में रहते थे और उनके निधन के बाद से इंदिरा बहादुरी वहां अकेले रह गरही है।

जब भी इंदिरा जी का तबीयत खराब होता है तो बच्चन परिवार हमेशा उनके पास होता है अभिषेक बच्चन का भोपाल पहुंचना और फिर जया बच्चन का आना यह दर्शाता है कि परिवार एकजुट है और अपने बड़े बुजुर्गों का भी ख्याल रखता है इंदिरा भादुरी के निधन की खबरें पूरी तरह से अफवाह है और उनके परिवार ने इन खबरों का खंडन कर दिया है साफ कर दिया है कि वे अ भी स्वस्थ है यह हमें याद दिलाता है कि सोशल मीडिया पर फैली खबरों पर भरोसा करने से पहले सच्चाई की जांच करनी चाहिए।

Leave a Comment