IIFA 2025 में नॉमिनेशन तक नहीं मिलने पर फिर तिलमिलाए सोनू निगम

रिसेंटली आईफा अवार्ड्स 2025 हुआ इस बार आईफा काफी स्पेशल था क्योंकि यह 25वां आईफा अवार्ड था माधुरी दीक्षित से लेकर शाहरुख खान तक सभी आईफा अवार्ड में पहुंचे और इन्होंने परफॉर्म भी किया इस बार आफा अवार्ड राजस्थान जयपुर में हुआ और सभी सेलिब्रिटीज वहां पर पहुंचे थे जो जो इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए।

अब आईफा अवार्ड्स पर गंभीर आरोप लगाया है प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने सोनू निगम का दावा है कि अवार्ड्स में उनके सॉन्ग जो उन्होंने भूल भुलैया थ्री के लिए गाया था भोला भाला था इस सॉन्ग को सिर्फ और सिर्फ इसलिए नॉमिनेट नहीं किया क्योंकि आईफा की जो कमेटी है वह राजस्थान सरकार से डरती है और राजस्थान की को भी उन्हें जवाब देना था एक्चुअली सोनू निगम का राजस्थान सरकार से पंगा उस वक्त हुआ जब लास्ट ईयर वह वहां पर एक कंसर्ट कर रहे थे और उनके कंसर्ट में जब उनकी परफॉर्मेंस चल रही थी तभी राजस्थान के सीएम शो से उठकर चले गए सोन निगम ने इसके बाद एक वीडियो भी बनाया था और कहा था कि अगर आप लोगों को कला की इतनी कद्र नहीं है तो आप आया ही मत कीजिए इस तरह के कार्यक्रम में बजाय इसके कि किसी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस चल रही है और उसके आप बीच में उठकर जा रहे हैं सोनू निगम की ये वीडियो काफी वायरल हुई थी ।

सोनू निगम ने तब राजस्थान के सीएम का नाम तो नहीं लिया था लेकिन सब समझ गए थे कि सोनू निगम किसकी बात कर रहे हैं अब सोनू निगम का दावा है कि क्योंकि पिछली बार उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की बात की थी।

इसी वजह से आईफा अवार्ड से उन्हें बेदखल रखा गया उनके गाने भोला भाला जो इस बार चार्टबस्टर सॉन्ग था जो काफी वायरल रहा उसे नॉमिनेट तक नहीं किया गया उसे अवार्ड देना तो दूर की बात जहां एक तरफ सोनू निगम के भूल भोलेया थ के सॉन्ग को अकॉर्डिंग टू सोनू निगम टाला गया आइफा अवार्ड्स में वहीं भूल बुलेया थ्री के ही सॉन्ग आमच तोमार के लिए श्रेया घोशाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवार्ड दिया गया वहीं बात करें बेस्ट प्लेबैक सिर मेल का तो इस बार यह अवार्ड गया है जुबिन नौटियाल को गाने दुआ के लिए जो उन्होंने आर्टिकल के लिए गाया था।

Leave a Comment