IIFA 2025, के दौरान जयपुर में रेट्रो थीम पर सजाया गया शाहरुख का रूम।

8 से 9 मार्च तक जयपुर में आईफा अवार्ड्स के लिए बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा रहा जयपुर के कई बड़े होटल्स में एक्टर्स ठहरे और शाहरुख खान के लिए बुक हुआ होटल का स्वीट कुछ स्पेशल था इसे खास शाहरुख के लिए डिज़ाइन किया गया था जिसमें शाहरुख उनके करियर और उनके परिवार से जुड़ी चीजों को ऐड किया गया था .

आईफा अवार्ड के आयोजक शाहरुख के लिए इस स्टे को यादगार बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने जयपुर बेस्ड इंटीरियर डिज़ाइनर की मदद ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख जयपुर के होटल हयात रिजेंसी में ठहरे थे जहां जहां उनके लिए एक प्रेसिडेंशियल स्वीट बुक किया गया था इस स्वीट को डिजाइनर शांतनु गर्ग ने स्पेशली डिजाइन किया था बॉलीवुड हंगामा ने रिसेंटली शांतन से बातचीत की उन्होंने बताया इस स्वीट को वह शाहरुख की लेगासी को ध्यान में रखकर सजाना चाहते थे उन्होंने यह भी बताया कि आयोजकों या शाहरुख की टीम की तरफ से उन्हें किसी भी तरह का ब्रीफ नहीं मिला था.

उन्हें क्रिएटिविटी करने की पूरी आजादी थी जिसके बाद उन्होंने कुछ आर्ट डेकोर और कस्टमाइज चीजों के साथ इसे डिजाइन किया और सोशल मीडिया पर छा गए शांतन ने बताया कि वह चाहते थे कि शाहरुख को यह स्वीट उनके घर मन्नत का हिस्सा लगे इसलिए उन्होंने शाहरुख की आइकॉनिक फिल्मों के कुछ पोस्टर्स फैन मेड पोट्रेट्स और कुछ कस्टमाइज चीजों को अपने डिज़ाइन में जोड़ा था अब इस स्वीट के अंदर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है हंगामा से बात करते हुए शांतन ने अपने एक्सपीरियंस को बताया कहा मैं चाहता था कि उनका वह कमरा उनको अपने जैसा लगे उन्हीं की दुनिया का हिस्सा लगे जिसमें लग्जरी भी हो उनकी फिल्मों की विरासत हो और एक एक अलग शान का मिश्रण हो आर्ट डेकर इसमें सबसे ज्यादा कारगर रहा यह कंटेंपरेरी लगने के साथ-साथ बॉलीवुड के पुराने समय की याद दिला रहा था.

शाहरुख खान के इस टे को और स्पेशल बनाने के लिए छोटी से छोटी डिटेल पर काम किया गया उनका बाथरूम हो या ट्रंक सभी को कस्टमाइज किया गया था जयपुर की ट्रंक कंपनी ने शाहरुख के नाम के साथ उनके स्टोरेज ट्रंक को डिजाइन किया था जो विंटेज टच भी दे रहा था साथ ही शाहरुख के लिए जयपुर की स्पेशल कालीन और रग्स का प्रयोग भी हुआ था जो सॉफ्ट और ल फिनिशिंग दे रहा था बेड्डी शाहरुख के लिए कस्टमाइज डिजाइन किए गए थे शाहरुख के स्वीट में वैसे तो सारी चीजें कमाल की थी.

मगर जिन पांच चीजों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है कस्टमाइज बाथरूम कस्टमाइज पिलो शाहरुख की पॉपुलर फिल्मों के पोस्टर्स कस्टमाइज बायोस्कोप स्टोरेज ट्रंक शाहरुख की पसंदीदा किताबें इस रेट्रो डिजाइन के साथ स्वीट डिजाइन करवाया गया था जो शाहरुख खान को खर जैसी फीलिंग दे इस डिजाइन को बनाने के लिए द चैप्टर बी स्पोक एक्सपीरियंस एटीट्यूड ट्रंक कंपनी गोल्डन ड्रेप जयपुर रग्स मोहन एंटरप्राइजेस सिगम जैसी कई कंपनियों ने कोलैबोरेट किया था खैर इस साल आईफा में लापता लेडीज ने 10 अवार्ड्स अपने नाम किए इसमें बेस्ट पिक्चर बेस्ट डायरेक्टर बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ लीडिंग रोल फीमेल के अवार्ड शामिल है कार्तिक आरयन को भी भूल भुलैया थी के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ लीडिंग रोल मेल का अवार्ड से नवाजा गया था.

Leave a Comment