ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने फैंस के लिए एक ऐसी मेमोरी शेयर की जो उनके दिल के काफी करीब है वहीं फैंस भी इसे देखकर खुश हो गए दरअसल ऋतिक ने अपनी डेब्यू फिल्म कहोना प्यार है से जुड़ी एक मेमोरी शेयर की है 14 जनवरी को फिल्म को रिलीज हुए पूरे 25 साल हो गए थे.
रितिक रोशन की कहोना प्यार है लोगों को खूब पसंद आई थी और आज भी लोग आइकॉनिक फिल्म के दीवाने हैं 25 साल पूरे होने के मौके पर ऋतिक ने कुछ ऐसे नोट शेयर किए जो उन्होंने खुद प्रैक्टिस के लिए रखे थे नोट्स को शेयर करते हुए रितिक ने कैप्शन में लिखा 27 साल पहले के मेरे नोट मेरी पहली फिल्म कहोना प्यार है के लिए बतौर एक्टर तैयारी मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था.
अभी भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस होता हूं मुझे यह सब शेयर करने में शर्म आएगी लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल रहने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे संभाल सकता हूं उन्होंने आगे लिखा तब से अब तक क्या बदला है मैं इन पन्नों को देखता हूं और महसूस करता हूं अच्छी बात बुरी बात यह बस ऐसा ही है बहुत कुछ है जिसके लिए आभारी होना चाहिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है कहोना प्यार है कि 25 साल पूरे हो गए हैं और मैं इसे एक स्पेशल मेमोरी शेयर करके सेलिब्रेट करना चाहता हूं यह मेरी रफ बुक है सिर्फ एक चीज जिससे मुझे राहत मिली है वह है मेहनत का सबूत पहले पन्ने पर नीचे एक दिन लिखा है.
लेकिन यह दिन मैं मिस कर गया था इससे पहले भी ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उन्हें यह पसंद नहीं कि कोई उन्हें ज्यादा तवज्जो दे ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिंदगी से जुड़े कुछ अपडेट किस्सों का भी जिक्र किया था वहीं आपको बता दें आइकॉनिक फिल्म के 25 साल होने पर कहोना प्यार को थिएटर में रिरिलीज किया गया है फिल्म 10 जनवरी से सिनेमा घरों में चल रही है रितिक रोशन ने इसका अनाउंसमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था हम कहोना प्यार है कि रीलॉन्चिंग करने जा रहे हैं कहोना प्यार है 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी इसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था और यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था फिल्म में रोहित और सोनिया की लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
फिल्म में रितिक रोशन अमीशा पटेल अनुपम खेर मोनिश बहल दिलीप ताहिल आशीष विद्यार्थी फरीदा जलाल सतीश शाह जैसे कलाकार ने काम किया था इस वक्त अपनी नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन को लेकर ऋतिक रोशन काफी लाइमलाइट में है सीरीज में रोशन परिवार की विरासत को नए सीरीज से दिखाया जाने वाला है.
शो में आपको उनके परिवार का सिनेमा के प्रति लगाव और डेडिकेशन के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जो लोगों ने काफी पसंद किया था तो ऋतिक के इस स्पेशल नोट पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और बॉलीवुड से जुड़ी हर ताजातरीन खबरों के लिए देखते रहे बॉलीवुड नाउ