अजय देवगन इस वक्त अपनी फिल्म सिंघम अगेन की तैयारियों में सुपर बिजी है वो फुल स्पीड से काम कर रहे हैं ऐसे में स्टार्स को अलग-अलग टेंपरेचर में पिक्चर की शूटिंग करनी पड़ती है कभी हद से ज्यादा गर्मी तो कभी ठंड इस दौरान वह नए-नए एक्सपीरियंस भी लेते हैं।
आज देवगन ने एक बार खुलासा किया था कि वह रूस जाकर घोड़ी का दूध पी चुके हैं 55 साल की उम्र में भी अजय देवगन काफी फिट है उन्होंने ने खुद को काफी मेंटेन कर रखा है फिल्मों की बात करें तो खूब एक्शन करते दिखते हैं अपनी डाइट का काफी ध्यान रखते हैं अजी देवकन ने कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था दरअसल अजय देवगन अपनी को स्टाल रकुल प्रेत सिंह के साथ एक शो में पहुंचे थे।
इस दौरान सही और गलत वाला एक गेम सेजन चल रहा था तभी अजय देवगन ने खुलासा किया कि जब वह रूस गए थे तो उन्होंने घोड़ी का दूध पिया था जी हां उन्होंने कहा जब हम रूस गए थे तो मैंने घोड़ी के दूध के लिए वहां पूछा था पर वहां अब यह बैन हो चुका है लेकिन 20 साल पहले जब मैं रूस गया था तो वहां काफी ठंड थी अजय देवगुण उस दौरान शहर के बाहर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान उन्होंने बताया कि खाने के बाद वहां लोग घोड़ी के दूध का एक शॉर्ट पीते हैं इसका टेस्ट सोड़ा जैसा होता है साथ ही इस दूध में काफी ज्यादा भी होता है।
वो कहते हैं कि यह का एक बड़ा शॉट लेने जैसा है क्योंकि इससे आपका शरीर एकदम गर्म हो जाता है तो यह सर्दी के लिए होता है और क्योंकि घोड़े के दूध में काफी होता है तो यह पेट में मौजूद सारा फैट खत्म कर देता है हालांकि दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि इसे बहुत ज्यादा मात्रा में लेने से पेट में दिक्कत हो सकती है।