हनी सिंह का एक गाना आया है नाम है मैनियाक यह सॉंग आते ही रातों-रात आसमान छूने लगा और इसको हनी सिंह का असली कमबैक कहा गया लेकिन अब यही गाना हनी सिंह के गले की हड्डी बनता जा रहा है क्योंकि इसी गाने की वजह से हनी सिंह के कोट केचेहरी जाने की नौबत आ गई है.
हनी सिंह के इस गाने के लिरिक्स को वल्गर बताते हुए इस पर रोक लगाने के यह मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है यानी कि मैनिया की सक्सेस अब हनी सिंह के लिए मातम में बदल चुका है तो फिर सवाल यह उठता है कि हनी सिंह के इस गाने को लेकर किसने रपट लिखाई है और हनी सिंह ने इस पर क्या जवाब दिया है क्या वह इस गाने को सोशल मीडिया से डिलीट करने वाले हैं या फिर कुछ और ही फैसला होगा और कोर्ट का कैसा रुख और रवैया होगा.
दरअसल सिंगल रैपर हनी सिंह का नया गाना मैनिया जहां इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है वहीं इस गाने पर अब सवाल भी उठने लगे हैं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने हनी सिंह के इस गाने के खिलाफ अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और इस गाने पर रोक लगाने की भी मांग की है.
नीतू चंद्रा ने पटना हाई कोर्ट में बुरे गानों पर रोक लगाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की है इस मामले में हाई कोर्ट ने 7 मार्च को को सुनवाई रखी है नीतू चंद्रा ने अपनी याचिका में हनी सिंह और हृदेश सिंह के बनाए गए गाने मैनिया को बुरा बताया है उनका कहना है कि इस गाने में औरतों की इमेज को बुरे ढंग से पेश किया गया है औरतों को शारीरिक सिंबल के रूप में दिखाया गया है नीतू चंद्रा का मानना है कि गाने में डबल मीनिंग शब्दों के यूज से गानों में बुराई बढ़ जाती है.
बच्चों महिलाओं और समाज पर इस तरह के गानों का गलत असर पड़ता है भोजपुरी भाषा के शब्दों के यूज से फीमेल को बहुत खराब तरीके से दिखाया जाता है नीतू चंद्रा की याचिका में हनी सिंह के गाने के अलावा भोजपुरी गानों पर भी निशाना साधा गया है उनका कहना है कि महिलाओं के लिए गंदी बातों और गलत शब्दों का इस्तेमाल सरेआम भोजपुरी गानों में भी किया जा रहा है इन गानों पर भी किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया जाता है ना ही इन गानों के लिए कोई गाइडलाइन बनाई गई है नीतू चंद्रा ने इस तरह के गानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पटना हाई कोर्ट ने 7 तारीख को इस मार्च की सुनवाई तय की है हनी सिंह के गाने मैनिया में ईशा गुप्ता भी निसरा रही हैं गाने में उनका काफी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है मैनिक के रिलीज को 11 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है हनी सिंह के इस गाने को मिलियन बार देखा जा चुका है गाने में सुनाई देने वाली भोजपुरी लाइंस भी लोगों की जुबान पर छाई हुई है मगर इसे कई लोग दरकिनार कर चुके हैं अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस पर कोर्ट का कैसा फैसला आता है और जीत आखिर में किसकी होती है यह भी देखने वाली बात होगी.