हनी सिंह के कॉन्सर्ट से अथॉरिटी ने जब्त किया 1 करोड़ का सामान

इंदौर में हनी सिंह के कंसर्ट पर बवाल मच गया यह बवाल उस वक्त मचा जब हनी सिंह का कंसर्ट चल रहा था और वहां पर अथॉरिटीज पहुंच गई जिन्होंने हनी सिंह के कंसर्ट में इस्तेमाल होने वाले जो साउंड सिस्टम थे और जितने भी इक्विपमेंट्स थे उन्हें जब्त कर लिया इन इक्विपमेंट्स की कीमत करोड़ बताई जा रही है.

आखिर हनी सिंह के कंसर्ट में इस तरह का बवाल क्यों हुआ चलिए मैं आपको बताती हूं रिपोर्ट्स के मुताबिक हनी सिंह का यह जो कंसर्ट होने वाला था इसका एंटरटेन टैक्स हनी सिंह की टीम ने पूरी तरह से नहीं भरा था बताया जा रहा है कि कंसर्ट के लिए 3 करोड़ 28 लाख की कमाई सिर्फ टिकट बेचने से हुई थी इस कमाई का 10 पर ऑर्गेनाइजर्स को एंटरटेनमेंट टैक्स के रूप में भरना था जो कि तकरीबन 50 लाख होता है लेकिन हनी सिंह के कंसर्ट के ऑर्गेनाइजर्स ने नगर निगम को महज 8 लाख ही चुकाए थे बाकी का अमाउंट नहीं चुकाया गया जिसके चलते हनी सिंह के कंसर्ट के खिलाफ यह कारवाई की गई और उनके कंसर्ट में इस्तेमाल होने वाले जो इक्विपमेंट्स थे.

उन सभी को जब्त कर लिया गया और अथॉरिटीज ने आदेश दिया कि आप बकाया टैक्स भरो उसके बाद के सारे इक्विपमेंट्स लेके जाओ ऑर्गेनाइजर्स का आरोप है कि हनी सिंह का जब कंसर्ट चल रहा था तभी नगर निगम ने यह कार्रवाई की इस वजह से हनी सिंह का कंसर्ट महज डेढ़ घंटे ही चल पाया और उसके बाद इस कंसर्ट को बंद करना पड़ा इधर ऑर्गेनाइजर्स की तरफ से भी बयान आया है कि क्योंकि टिकट बिक चुके थे थे इसीलिए कंसर्ट के दौरान यह कार्रवाई नहीं की गई है यह कार्रवाई उसके अगले दिन की गई है और हनी सिंह की टीम जब टैक्स भरेगी तो उसके बाद हम यह सारे इक्विपमेंट्स दे देंगे कुछ इस तरह की बात सामने आई है.

Leave a Comment