आखिर सनी देओल अपनी सौतेली माँ हेमा मालिनी से बात नहीं करते?

धर्मेंद्र के सबसे बड़े बेटे सनी देओल की बात करें तो आज पूरी इंडस्ट्री में उनका बोल वाला देखने को मिलता है धर्मेंद्र के नाम का इस्तेमाल कभी भी सनी देओल ने नहीं किया बेताब फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता सनी देओल आज भले ही बॉलीवुड स्टिक बहुत ही कम फिल्मों में दिखाई देते हैं और लेकिन उनका जज्बा आज भी पूरी इंडस्ट्री में हमें देखने को मिलता है।

सनी देओल धर्मेंद्र के बड़े बेटे हैं और उन्हें अपने दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना अलग स्थान बनाया है लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि सनी देओल की नाराजगी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमामालिनी के प्रति इतना ज्यादा क्यों हो गई क्या थी वह वजह आज हम आपको इस वीडियो के माध्यम से बताने वाले हैं को बताना चाहेंगे कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं और दोनों साथियों से उनके करीब छह बच्चे हैं सबसे पहले साथ 1954 को उन्होंने प्रकाश कौर के साथ विवाह किया था इसके बाद उन्होंने प्रकाश कौर को छोड़ दिया और बाद में उन्होंने साथ 1980 में हेमा मालिनी से शादी किया ने बताया जाता है कि मालिक के साथ शादी करने के बाद से ही सनी देओल हेमा मालिनी से नाराज हो गए थे और उनकी नजदीकियां धीरे-धीरे पिता धर्मेंद्र से दूर होने लगी थी।

सनी देओल को जिस तरह से दर्शको ने फिल्मों में प्यार दिया उसी तरह सनी देओल को अपने घर से भी प्यार मिला लेकिन जब उनके पिता धर्मेद्र ने उनकी मां प्रकाश कौर के रहते ही हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली तो सनी देओल खफा हो गए थे खबरों के मुताबिक उन दिनों सनी देओल हेमा मालिनी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपना कर हिमालय से पहले निकाह किया और बाद में कोर्ट मैरिज की थी पिता धर्मेंद्र के इस कदम से सनी देओल अपने पिता से भी नाराज हो गए थे और यह नाराजगी काफी समय तक चली थी।

बेटे सनी देओल से अपने रिश्ते को लेकर हे मालिक कई बार यह कह चुके हैं कि सब ठीक है उन रिश्तो में खटास की बातों से हमेशा इंकार किया है पिछले दिनों ही मालिक के खिताब अंतरिम गर्ल हेमा मालिनी ने खुलासा किया था कि उनका एक्सीडेंट हुआ था तो सबसे पहले उन्हें देखने यह बल्कि अस्पताल पहुंचे थे हेमा मालिनी एक इंटरव्यू में कहा था कि सनी देओल उनके सबसे छोटे बेटे हैं और उनका बहुत ख्याल रखते हैं।

बताते चलें कि मालिश सनी देओल और बॉबी देओल की सौतेली मां है वहीं दूसरी और सनी देओल का अपने छोटे भाई बॉबी देओल के प्रति खास रिश्ता है बॉबी देओल सनी देओल के रिश्ते बहुत मधुर है दोनों भाइयों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है और माना जाता है कि वह भी को फिल्मों में ब्रेक दिलाने का काम भी सनी देओल ही किया था एक समय पर जब बॉबी देओल का करियर डूब रहा था तब सनी देओल ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले यमला पगला दीवाना बनाकर उनको ऊपर उठाया भले ही सनी देओल की नाराजी उनकी सौतेली मां हेमामालिनी के प्रति हो लेकिन इसके बावजूद भी एक बेटे का धर्म सनी देओल बखूबी निभाते हैं।

आज भले ही उनकी नाराजगी को कई दशक बीत गया हो लेकिन हेमा मालिनी और सनी देओल बहुत ही कम एक बार साथ देखे जाते हैं पिता के दूसरी शादी से सनी देओल उन दिनों काफी नाराज हो गए थे और जाता है कि नाराजगी के चलते उन्होंने अपनी छोटी बहन को शादी में भी शिरकत नहीं की थी सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल की शादी 29 जून 2012 में हुई थी जो हो मैं इस्कॉन मंदिर में व्यापारी भरत तख्तानी से उनका विवाह हुआ था होटल ललित में आयोजित समारोह में सनी देओल नहीं पहुंचे सनी के अलावा उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी इस समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

तब काफी सारी सुर्खिया छाई थी कि आखिर सारी और वह भी इस शादी का हिस्सा क्यों नहीं बने तब देओल परिवार के रिश्ते में खटास को लेकर मीडिया में खूब खबरें आई थी बेटे सनी और बॉबी के ने अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं होने के सवालों पर धर्मेंद्र ने परिवारिक मामला बताकर इससे बचने की कोशिश की थी खबरों के मुताबिक बहनों की मेरिट में शामिल न होने की वजह भी हेमा मालिनी को ही माना जाता है।

Leave a Comment