बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र अपने स्टारडम के दौर से ही काफी हैंडसम मगर दिल फेक इंसान रहे चाहे हेमा मालिनी से शादी हो या किसी एक्टर संग अफेयर की खबरें फिल्मी गलियारों में एक्टर धर्मेंद्र को लेकर कई किस्से मशहूर हैं लेकिन बहुत कम लोग हैं जो धर्मेंद्र के पहले प्यार के बारे में जानते होंगे आप सब यह तो जानते होंगे कि धर्मेंद्र की अरेंज मैरिज हुई थी मगर बाद में उन्हें ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी से प्यार हुआ था और उन्होंने हेमा जी से शादी भी कर ली थी मगर वो कौन थी जिसे धर्मेंद्र अपना पहला क्रश बताते हैं।
हिंदी फिल्मी जगत से जुड़े दिलचस्प किस्सों का स्पेशल जी हां धर्मेंद्र का पहला क्रश उस एक्ट्रेस पर था जो कभी सुपरस्टार देवानंद के साथ रिलेशन में थी बात तकी है जब धर्मेंद्र एक आम आदमी थे और अपने गांव से छुप-छुप कर उस एक्ट्रेस की फिल्में देखने शहर जाया करते थे धर्मेंद्र के बारे में यह बातें किसी और ने नहीं बल्कि एक्टर ने खुद शेयर की थी आईएमडीबी के मुताबिक जब भी धर्मेंद्र से उनके पहले क्रश के बारे में पूछा गया तो धर्मेंद्र ने हमेशा एक ही नाम लिया और वह थी सुरैया धर्मेंद्र ने अपने कई इंटरव्यूज में यह बात बताई है कि जब वह 20-21 साल के थे तब उनका क्रश उस दौर की मशहूर एक्ट्रेस सुरैया पर था ।
आपको यह बात जानकर वाकई हैरानी होगी कि सिर्फ सुरैया को देखने भर के लिए उन्होंने साल 1949 में आई उनकी फिल्म दिल्लगी एक दो बार या 10 बार नहीं बल्कि पूरे 40 बार देखी थी धर्मेंद्र ने सोच लिया था कि अगर वह कभी एक्टर बने तो सुरैया से जरूर मिले मिलेंगे खैर वह बात वक्त के साथ एक हसीन सपना बनकर रह गई बाद में दिलीप कुमार की एक्टिंग से धर्मेंद्र इतने इंस्पायर हुए कि उन्होंने फिल्मों में आने का पूरा मन बना लिया 88 साल के हो चुके धर्मेंद्र के फिल्मी करियर की बात करें तो 25 साल की उम्र में बॉलीवुड करियर की शुरुआत की धर्मेंद्र की पहली फिल्म साल 1960 में आई दिल भी तेरा हम भी तेरे थ इसके बाद उन्होंने ढेरों सुपरहिट फिल्में की और आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं आईएमडीबी के डाटा के अनुसार धर्मेंद्र अब तक 306 फिल्में कर चुके हैं जिनमें से कुछ में भी रहा।
वैसे धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं एक्टर की हाल की फिल्मों की बात करें तो 2023 में फिल्म रॉक और रानी में धर्मेंद्र नजर आए थे और वहीं 2024 में उनकी फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया आई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी तो यह बात तो माननी होगी कि सुरैया वाकई इतनी खूबसूरत थी कि आशिक मिजा धर्मेंद्र का उन पर दिल आना वाकई लाजमी था।