अपना लहजा ठीक करो… शादी से पहले सुनीता आहूजा ने गोविंदा को लगाई थी डांट !

सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहुजा अक्सर अपनी मजेदार केमिस्ट्री से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतते हैं दोनों इन दिनों चर्चा में है हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुंबई के पौश इलाके में पला बड़ा होने के चलते व गोविंदा को नीची नजरों से देखती थी इस बीच एक्टर के पुराने इंटरव्यू भी वायरल हो गए हैं सालों पहले सिमी गरेवाल के टॉक शो में गोविंदा ने पत्नी सुनीता अजा संग शादी पर बात की थी उन्होंने कहा था कि वह तेज लोगों को देखकर असहज हो जाते थे ।

वो शादी से पहले सुनीता के कपड़ों की पसंद की वजह से उनके कैरेक्टर को जज कर बैठे गोविंदा ने कहा था शादी से पहले मैं इतना देसी था और मुझे इतना देसी पन पसंद था कि मुझे कोई भी तेज आदमी नजर आ जाए तो मैं असहज हो जाता था सुनीता को लेकर उन्होंने कहा था यह बड़ी तेज लगी थी मुझे हाथ में कुत्ता स्कर्ट पहने चुंगम चबाते सीधे बात नहीं करती चुंगम खाकर बात करती थी बड़े स्टाइल में बुलाती थी मुझे छी छी मैं कहता था तुम कु को ऐसे स्टाइल से बुलाती हो थोड़ा लिहाज ठीक करो और थोड़ी जिंदगी भी ठीक करो अपनी।

इसके आगे सुनीता ने कहा था कि वो और गोविंदा एक दूसरे से एकदम अलग थे मैं गोविंदा को एक गांव वाला मानती थी मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मेरी इनसे शादी होगी।

Leave a Comment