24, 22 और 18 कैरेट सोने में ज्वैलरी के लिए कौन सा सही ?

भारतीय संस्कृति में सोने का खास महत्व है भारत में कई त्यौहारों पर सोना खरीदने की परंपरा है धनतेरस इनमें से सबसे मेन त्यौहार है धनतेरस आने में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है इस साल 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस मनाया जाएगा इस दिन सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है भारत में तीन तरह का सोना मिलता है।

24 कैरेट 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की शुद्धता के आधार पर यह विभाजन किया गया है तो आप भी अगर धनतेरस पर सोने की ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो 24 कैरेट 22 कैरेट और 18 कैरेट में फर्क जरूर जान लीजिए दरअसल 24 कैरेट सोना शुद्धता के मामले में टॉप पर आता है यह 99.99% शुद्ध यानी प्योर गोल्ड होता है इसे 999 गोल्ड भी कहा जाता है 24 कैरेट सोना ईंट या बार के रूप में मिलता है जो लोग सिर्फ इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं।

वह 24 कैरेट के सोने की ईंटें या बार खरीद सकते हैं अब बात करते हैं 2 कैरेट सोना की 24 कैरेट के सोने से ज्वेलरी नहीं बनाई जा सकती ज्वेलरी बनाने के लिए सोने में थोड़ी मिलावट करनी पड़ती है ऐसे में 22 कैरेट सोना बड़े काम का साबित होता है यह सोना 91.6 7 पर शुद्ध होता है इसे 916 गोल्ड के नाम से भी जाना जाता है यानी इसमें 8.33 पर दूसरी धातुएं मिलाई जाती हैं।

यह मिलावट चांदी तांबा जिंक जैसी बाकी धातुओं से होती है इसके अलावा 22 कैरेट सोने की तरह ही 18 कैरेट सोना भी शुद्ध नहीं होता है इसमें 18 भाग सोना और छह भाग दूसरी धातुएं मिलाई जाती हैं यानी यह सोना 25 पर शुद्ध होता है जिसमें 25 फीदी मिलावट होती है 18 कैरेट सोने की भी ज्वेलरी बनती है ज्वेलर्स ने सोने की और भी कैटेगरी बना दी है जैसे 23 कैरेट 16 कैरेट 14 कैरेट 10 कैरेट आदि वो कैरेट के हिसाब से सोने में दूसरी मेटल्स मिला देते हैं और उनकी ज्वेलरी बनाते हैं तो आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर कौन सा सोना खरीदना चाहिए।

जहां तक 18 कैरेट सोने की बात है तो यह ज्यादा सस्ता होता है क्योंकि इसमें एलॉय ज्यादा होता है लेकिन अगर रंग और प्योरिटी की बात करें तो 22 कैरेट की तुलना में थोड़ा कम चमकीला और पीला होता है यकीनन 18 कैरेट में सोने की मात्रा कम होती है इसलिए ही इसका दाम कम होता है लेकिन 18 कैरेट का सोना ज्यादातर हीरे की ज्वेलरी में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इससे बनी ज्वेलरी का दाम बढ़ जाता है अगर आप 18 कैरेट में बनी सिर्फ गोल्ड ज्वेलरी लेते हैं तो उसका दाम कम होगा लेकिन उसकी रिसेल वैल्यू भी कम होगी और उसकी चमक भी इतनी नहीं होगी।

22 कैरेट ज्वेलरी में स्टोन कम ही लगाए जाते हैं क्योंकि सोने की शुद्धता के कारण यह थोड़ी लचीली होती है इसलिए अगर आपको सिर्फ सोने से बनी ज्वेलरी खरीदना है तो आप 22 कैरेट खरीदें जिसकी चमक रिसेल वैल्यू और प्योरिटी ज्यादा हो।

Leave a Comment