फिल्म की शूटिंग के दौरान इस एक्टर को हो गई थी गंभीर बीमारी।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें वह शाबाशी वह ओनर व अवार्ड्स वह तारीफें नहीं मिली जिसकी वह हकदार हैं आज हम ऐसे ही एक एक्टर की बात करने वाले हैं हम बात करने वाले हैं एक्टर अनुपम खेर की अनुपम खेर यूं तो किसी पहचान के मोहताज नहीं एक्टर का काम ही उनकी पहचान बन चुका है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पहचान को बनाने के लिए एक्टर ने कितनी मेहनत की है।

1994 में जब हम आपके हैं कौन की शूटिंग चल रही थी उस दौरान अनुपम खेर फेस पैरालाइज हो गए थे जी हां अनुपम खेर का आधा चेहरा पैरालाइज हो गया था और उन्हें अपना चेहरा महसूस नहीं हो रहा था अनुपम खेर ने बताया कि जब वह फिल्मों में सक्सेसफुल हो गए और उनका करियर बन गया तो अचानक ही उन्हें फेशियल हो गया एक्टर ने बताया कि जिंदगी आपको कभी-कभी ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर देती है।

जहां आपको आपकी ताकत का अंदाजा होना शुरू होता है या फिर कमजोरी का अंदाजा मुझे ऐसा लगता है कि भगवान आपको कुछ भी देने से पहले आपकी परीक्षा लेता है मैं डॉक्टर के पास गया तो न्यूरो सर्जन ने मुझसे कहा कि आपको दो महीने के लिए सब कुछ छोड़ना पड़ेगा फौरन दवाइयां शुरू करनी पड़ेगी मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ है तो उन्होंने बताया आप दो महीने के लिए सब बंद करो एक्टर ने कहा मुझ पर निर्भर करता था कि मैं बीमारी से हार मान जाऊं और बिस्तर पकड़ लूं या पूरी हिम्मत के साथ उस बीमारी का सामना करूं एक्टर ने खुलासा किया कि उस दौरान मैं हम आपके हैं कौन की शूटिंग कर रहा था।

एक्टर ने यह भी कहा कि अगर आप अंताक्षरी वाला सीन गौर से देखेंगे तो उसमें मेरा चेहरा जरा टेढ़ा है जी हां फेशल पैरालाइसिस होने के बावजूद एक्टर ने शूट नहीं रोका एक्टर काम करते रहे यह होती है एक्टर्स की जिंदगी उनके जीवन में चाहे कुछ भी चल रहा हो।

लेकिन कैमरा पर वो दिखाना पड़ता है जो स्क्रिप्ट की डिमांड हो कई बार आंसू छिपाने पड़ते हैं कई बार गम छिपाना पड़ता है कई बार तकलीफें छुपानी पड़ती हैं तो कई बार जज्बात छिपाने पड़ते हैं।

Leave a Comment