हीना खान ने खुद काट दिए अपने बाल कहा आनेवाले वक्त के लिए..

बेटी के लिए रोती रही मां हीना खान को गले लगाकर रोने लगी मम्मी। एक्ट्रेस ने कटवा लिए बाल। बहुत दिलेरी से अक्षरा ने इस लम्हे को झेला। हिना खान ने खुद ही बालों पर चला दी कैची ।हिना खान बीमार है लेकिन वह इस बीमारी का दिलेरी से सामना कर रही हैं। तो जवान बेटी को इस हाल में देख उनकी मां का फट रहा है कलेजा। हीना का इलाज शुरू हो चुका हैं और बहुत जल्द वह घड़ी भी आएगी जब उन्हें अपने सुंदर बाल करने पड़ेंगे कुर्बान ।

हीना की मां बेटी की बीमारी को लेकर पहले से दर्द में है और अब बेटी के सिर पर बाल भी ना रहे यह देख वो रोने लगी। हिना खान ने यह वीडियो शेयर कर दिखाया कि उन्होंने कैसे अपने खूबसूरत बालों पर खुद ही कैची चला दी। बेटी के बाल कटते देख उनकी मां रो रही है जबकि हिना उन्हें समझा रही है कि बाल तो छोटे-बड़े होते ही रहते हैं बीमारी की वजह से जल्द ही हिना खान के बाल झड़ने लगेंगे लेकिन एक्ट्रेस ने वो घड़ी आने से पहले ही अपने बालों को कटवा लेना ही बेहतर समझा हिना खान ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को घर बुलाया था उसने उनके बालों में कई चोटियां बना दी थी और फिर पहली चोटी पर हीना ने खुद ही कैची चलाई। हीना ने अपने वीडियो के साथ एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है एक्ट्रेस ने लिखा है आप मेरी मां की रोने की आवाज सुन सकते हैं मेरे लिए वह दुआ कर रही हैं।

खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही हैं जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी मैं अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही छोड़ देना चाहती थी मैं अपने बालों को झड़ते देख मानसिक तौर पर परेशान नहीं होना चाहती थी बाल वापस उगाए आइब्रोज वापस आ जाएंगी घाव मिट जाएंगे लेकिन आत्मा बरकरार रहनी चाहिए। हीना खान बाल्ड तो नहीं हुई लेकिन उन्होंने अपने बालों को बॉब कट स्टाइल जरूर दे दिया है छोटे बालों में हीना पहले की ही तरह खूबसूरत और बहुत क्यूट नजर आ रही हैं हीना के इस वीडियो पर उनके बहुत से दोस्तों ने कमेंट्स भी किए हैं हीना के वीडियो पर मनी ने लिखा मजबूत और हमेशा की तरह अद्भुत जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करनी जा रही दृष्टि धामी ने हीना को लिखा योद्धा तुम्हारे लिए यही शब्द सही है। तुमसे बहुत प्यार करती हूं हिना उनके वीडियो पर एक्ट्रेस माहे विज ने लिखा मैं इसे अपनी बेटी को दिखाऊंगी यह प्रेरणा देने वाला है ईश्वर तुम्हारी रक्षा करें।

सृष्टि ने इस वीडियो पर कमेंट किया तुम सबसे मजबूत हो तो जूही परमाण ने हीना खान पर प्यार बरसाते हुए लिखा तुम एक प्रेरणा हो हीना इसे देखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ गए लेकिन तुम्हारी ताकत और साहस को देखकर मेरा दिल गर्व से भर गया आपको बता दें कि हिना को कुछ दिन पहले ही बीमार हुई है उनका इलाज मुंबई के कोकिला बेन अंबानी अस्पताल में चल रहा है।

पिछले दिनों वो कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल में भर्ती भी हुई थी इस दौरान हीना खान की मां और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी उनका सहारा बने हुए हैं हीना के परिवार के लिए यह वाकई एक मुश्किल घड़ी है।

Leave a Comment