गदर 2 हिट होने के बाद सनी देओल की पुरानी फिल्में लटकी, इसमें जैकी श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म भी थी।

2023 मेंसनी देओल की गदर सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 91 करोड़ के आसपास की कमाई की उसके बाद से सनी देओलके खाते में कई फिल्में हैं लेकिन रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नई फिल्मों के चलते सनी देओल गदर टू से पहले साइन की हुई फिल्मों को समय नहीं दे पारहे हैं पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक इस वजह से दीपक मुकुट की क्राइम थ्रिलर फिल्म सूर्या डिब्बा बंद हो गई है.

फिल्म का 80 पर प्रोडक्शन पूरा हो चुका था सनी ने फिल्म का शूट 2022 में शुरू किया था लेकिन बीच में ही वो शूट रुक गया सनी नेअपना फोकस गदर टू पर शिफ्ट कर दिया मेकर्स पिछले ती साल से सनी की डेट के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब फिल्म को बंद कर दिया गया है.

इसके अलावा सनी संजय दत्त मिथुनचक्रवर्ती और जैकी शॉफ के साथ भी बाप नामसे एक फिल्म कर रहे थे वो भी अधर में लटकगई है बैरी जन किंग्स की मुफसा द लायन किंग की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है फिल्म 26मार्च से जिओ हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी.

Leave a Comment