अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया इसमें तमाम बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलबस तक को स्पॉट किया गया जिसमें बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर को भी स्पोट किया गया था करण जौहर इस संगीत नाइट में ब्लैक कलर के ओवर साइज्ड शेरवानी में नजर आए।
लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है कि जब भी वह किसी सेरेमनी या किसी फंक्शन में जाते हैं वह ढके ढके कपड़े क्यों पहनते हैं चलिए आज मैं आपको बताती हूं कि आखिर करण जौहर हमेशा क्यों पहनते है ओवर साइज कपड़े और किस बीमारी से पीड़ित है वो?
डॉक्टर्स की माने तो आजकल हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है वह अपने मन मुताबिक कई सारी फेशियल सर्जरीज करवाता है लगातार बोटॉक्स की वजह से कई बार यह सर्जरी गलत साबित हो जाती है और धीरे-धीरे करके उनके फेस के कई सारी नर्व्स में गांठे पैदा होने लगती हैं।
जिस वजह से एक अजीब बीमारी होती है, इस बीमारी में इंसान हर समय शरीर के केवल उस अंग या दोष के बारे में सोचता रहता है जो उसके मन मुताबिक नहीं है अगर करण जौहर की बात कर ली जाए तो हो सकता है है कि करण जौहर खुद को किसी और तरीके से पोट्रे करना चाहते हैं लेकिन वह चीज वैसी नहीं दिखी इसीलिए वह लगातार उसी चीज के बारे में सोचते रहते हैं।
आसान शब्दों में कहे तो इस बीमारी को खूबसूरत दिखने के लिए अपने अंगों में दोष निकालना कहा जाता है विशेषज्ञों की माने तो शरीर की बनावट प्रकृति की देन है इनमें अंतर हो सकता है किसी की नाक बड़ी होती है किसी के होंठ मोटे होते हैं तो किसी की त्वचा सांवली होती है साथ ही चेहरे पर दाग धब्बे मोटापा आदि भी इस बीमारी के कारण हो सकते हैं।
कारण हो सकते हैं। इनके लिए हर समय अपने शरीर को देखना एक तरह की सनक स हो जाती है अगर आप में भी इस तरह की कमी है तो इससे बचने की कोशिश करें अब जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षण क्या होते हैं अपने शरीर की बनावट की तुलना किसी दूसरे से करना अपने अंगों में दोष निकालना शरीर की बनावट से खेद होना नकारात्मक सोच रखना अपने चेहरे को ढक कर रखना और शरीर को ढककर रखना।
वहीं आप इससे कैसे बच सकते हैं वह भी जान लेते हैं खुद से प्यार करें और नकारात्मक सोच से दूर र दूसरों से खुद को कंपेयर करना बंद करें अपने आप में अच्छाई ढूंढने की कोशिश करें और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें जरूर शेयर करें इससे आपको भी अपने अंदर एक कॉन्फिडेंस फील होता है दोस्तों के साथ समय बिताएं किसी साइकेट्रिस्ट के पास जाकर या फिजियोथेरेपिस्ट के पास जाकर थेरेपी जरूर ले कुछ नया सीखने की कोशिश करें देखा जाए तो करण जौहर की यह बीमारी सिर्फ और सिर्फ मन की बीमारी है अगर वह चाहे तो वह इस बीमारी से या हर कोई इस बीमारी से निजात पा सकता है।