अजब प्रेम की गजब कहानी में रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाने वाले जानेमाने एक्टर दर्शन जरीवाला संगीन आरोपों से घिर गए हैं एक जानी-मानी जर्नलिस्ट ने दर्शन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे प्रेग्नेंट करके छोड़ दिया जर्नलिस्ट के इन आरोपों से बबाल मच गया है दर्शन को सिने एन टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारी समिति के सदस्य पद से अपना इस्तीफा भी देना पड़ा है।
शादीशुदा और एक बेटी के पिता दर्शन बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं लेकिन इस बार उन की गर्दन फस गई है मामला कोर्ट में पहुंच गया है इस बीच दर्शन की वकील ने दावा किया है कि महिला पत्रकार की कोक में पल रहा बच्चा दर्शन का नहीं हो सकता क्योंकि उन्हें मेडिकल समस्या है जिसके कारण वह पिता नहीं बन सकते वकील ने कहा कि दर्शन खुद अपनी पत्नी के साथ पिता बनने का ट्राई कर रहे हैं कुछ दिन पहले एक महिला पत्रकार ने दावा किया था कि उसने दर्शन जरीवाला के साथ गंधर्व विवाह किया है और बाद में वह प्रेग्नेंट हो गई महिला पत्रकार बताती रही कि उसके जरीवाला के साथ साथ संबंध है ।
उसने आरोप लगाया कि जरीवाला को जब उसके गर्भवती होने का पता चला तो वह उसे अकेला छोड़ गए जरीवाला ने इन आरोपों को झूठा बताया और वह महिला पर केस करने वाले हैं ।
दर्शन ने साल 1980 में टीवी एक्ट्रेस अपरा मेहता से शादी की थी दर्शन और अपरा की एक बेटी भी है जिसका नाम कुशाल है पति-पत्नी का यह रिश्ता साल 2004 में टूट गया था हालांकि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है लेकिन दर्शन और अपरा काफी समय से अलग रह रहे हैं एक दूसरे से अलग रहने के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं दर्शन टीवी और फिल्मों के नामी एक्टर हैं।
उन्होंने एंटरटेनमेंट फटा पोस्टर निकला हीरो और कमांडो सहित 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है इसके साथ ही वो टीवी शो सास बिना ससुराल सरगम के साढ़े साती अदालत बा बहू और बेबी में नजर आ चुके हैं।