एक्टर देवानंद ने इन्हें जबरन बनाया एक्ट्रेस, परवीन से होती थी तुलना।

एक ऐसी अभिनेत्री जिन्हें फिल्म और टीवी दोनों में ही सक्सेस मिली एक ऐसी अभिनेत्री जिन्हें देवानंद साहब ने खोजा था एक ऐसी अभिनेत्री जिनकी तुलना प्रवीन बॉबी से हुआ करती थी यह अभिनेत्री हैं दीपशिखा नागपाल दीपशिखा नागपाल कभी भी फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थी।

लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों में खींच लाई दरअसल एक बार जब उनकी मां अपनी दोनों बेटियों को लेकर यानी दीपशिखा नागपाल और उनकी बड़ी बहन को लेकर देवानंद साहब से मिलने के लिए पहुंची थी क्योंकि इनकी मां चाहती थी कि देवानंद साहब इनकी बड़ी बेटी को फिल्मों में काम दे तो देवानंद साहब की नजर दीपशिखा नागपाल पर पहुंची बड़ी बेटी के लिए तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन दीपशिखा नागपाल के लिए वह रिक्वेस्ट करने लगे कि इसे फिल्मों में काम देना चाहता हूं।

दीपशिखा नागपाल बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं थी वह बार-बार मना करती रही लेकिन देवानंद साहब कहां मानने वाले थे उन्होंने सोच लिया था कि दीपशिखा नागपाल को फिल्म में लेकरगे बार-बार वह दीपशिखा नागपाल को मनाते रहे और एक दिन ऐसा आया जब दीपशिखा नागपाल जो है देवानंद साहब के साथ काम करने को राजी हो गई।

देवानंद साहब ने तब दीपशिखा नागपाल से कहा था कि तुम सिर्फ एक फिल्म में काम कर लो उसके बाद फिल्मों को छोड़ देना तुम दीपशिखा नागपाल भीय सोच चुकी थी कि मैं कुछ ऐसा ही करूंगी एक फिल्म कर लेती हूं और उसके बाद जो है वह मैं कोई फिल्म नहीं करूंगी लेकिन ऐसा कर नहीं सकी क्योंकि एक फिल्म के बाद ही दीपशिखा नागपाल को नोटिस किया जाने लगा और उन्हें कई कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर जो है व अप्रोच किया गया दीपशिखा नागपाल के काम को भी बहुत पसंद किया गया दीप शिखर नागपाल देवानंद साहब के साथ इस शर्त पर काम करने को राजी हुई थी कि उनकी बड़ी बहन को भी फिल्मों में काम दिया जाएगा खैर दीपशिखा नागपाल जो हैं 1995 में राकेश रोशन उन्हें अपनी फिल्म करण अर्जुन में लेना चाहते थे शाहरुख और सलमान खान इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर थे इस फिल्म में दीपशिखा नागपाल को लीड एक्ट्रेस के तौर पर किरदार दिया गया था ऑफर किया गया था बट दीपशिखा नागपाल चूंकि देवानंद साहब के साथ गैंगस्टर फिल्म में बिजी थी लिहाजा उन्होंने ना बोल दिया और आज तक उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने क्यों करण अर्जुन फिल्म को ना कहा खैर इसी तरह दीपशिखा नागपाल का करियर जो है वह चल रही थी फिल्में मिल रही थी वो किरदार निभाती जा रही थी 2003 में मिस इंडिया कंपटीशन में रनर अप भी रही इसके साथ साथ बड़े सारे खिताब जो है वह दीपशिखा नागपाल के को हासिल होते रहे लेकिन इस बीच उन्होंने फिल्मों से अलविदा कह दिया और टीवी की तरफ रुक कर लिया।

जब उनसे पूछा गया कि ऐसा फैसला आपने क्यों लिया क्योंकि फिल्मों में आपका काम पसंद किया जा रहा था और आपको रोल भी मिल रहे थे तब दीपशिखा नागपाल ने कहा कि चकि मैंने शादी कर ली और मैं फिल्मों के बजाय अब टीवी पर फोकस करना चाहती थी और इसीलिए मैंने यह फैसला किया कि मैं टीवी करूंगी फिल्में नहीं करूंगी वैसे आप सब बताइएगा जरूर कि दीपशिखा नागपाल की कौन सी फिल्म या कौन सा धारावाहिक जो है।

वह आपको बहुत पसंद आया कमेंट करके बताइएगा और यह भी बताइएगा कि क्या आपको पता था कि दीपशिखा नागपाल जो है वह देवानंद की चॉइस है वैसे दीपशिखा नागपाल के जो नाना थे वो भी बतौर एक्टर काम कर चुके थे और वह भी दादा मुनि और महमूद जैसे बड़े कलाकारों के साथ तो।

Leave a Comment