आज हम बात कर रहे हैं मॉडल की दुनिया से एक्टिंग में कदम रखने वाले डीनो मोरिया की. जिन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. डीनो ने सिर्फ हिंदी ही नहीं तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग की धाक जमाई है. लेकिन बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद भी एक्टर सालों तक बड़े पर्दे से गायब क्यों रहेबहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि डीनो मोरिया ने अपना एक्टिंग करियर टेलीविजन शो ‘कैप्टन व्योम’ से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था.
डीनो मोरिया की पहली फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ थी. जिसमें वो रिंकी खन्ना के साथ नजर आए थे. लेकिन एक्टर को असली पहचान ‘राज’ से मिली थी.राज’ में डीनो मोरिया बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु संग नजर आए थे. दोनों की ये फिल्म साल 2002 रिलीज हुई थी. जो उस दौर में सुपर-डुपर हिट रही थी. इस फिल्म ने डीनो को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद भी डीनो मोरिया के करियर में एक वक्त ऐसा आया था. जब उन्हें काम के लिए फिल्ममेकर्स के ऑफिस के चक्कर काटने पड़े थे.वहीं काफी वक्त तक बॉलीवुड में काम ना मिलने की वजह से डीनो मोरिया ने तेलुगू फिल्मों का रुख किया और बतौर विलेन कई फिल्मों में काम भी किया. यही वजह है कि वो लंबे वक्त तक हिंदी सिनेमा से गायब रहे.अब डीनो मोरिया बहुत जल्द बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं. एक्टर बहुत जल्द अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाले हैं.