मुकेश तिवारी जिन्होंने चाइना गेट में डाकू जगीरा का किरदार निभाकर जीता था दिल।

मुकेश तिवारी ने पहली बार चाइना गेट में बतौर विलन कास्ट किए गए थे और उन्होंने अपने किरदार में ऐसी जान फूकी जिस किरदार की आज भी जमकर तारीफें होती हैं मुकेश तिवारी की बात करें तो इन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए दो दशक से ज्यादा समय हो गया है और इनके अने की जमकर तारीफें भी होती हैं लेकिन बात करें चाइना गेट फिल्म की तो इस फिल्म में इनके किरदार की बहुत ज्यादा तारीफें हुई थी।

साथ ही उनके लोक को देखने के बाद लोगों को गब्बर तक की याद आ गई थी आज से तकरीबन 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म चाइना गेट की बात करें तो इस फिल्म में एक दो नहीं बल्कि 15 स्टार एक साथ नजर आए थे लेकिन इ 15 स्टार्स में सिर्फ एक ऐसा स्टार था जो विलन बनकर इन 14 स्टार्स पर भारी पड़ गया था निर्देशक थे राजकुमार संतोषी जिसमें सारी लाइमलाइट फिल्म का डाकू लूट गया था इस डाकू को देख फैंस को शोले के गब्बर की याद आ गई थी और इस फिल्म का टाइटल था चाइना गेट आज से 25 साल पहले 27 नवंबर 1998 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई चाइना गेट एक एक्शन फिल्म थी जिस फिल्म में ओमपुरी अमरेश पुरी नसरुद्दीन शाह डेनी डैंग सोपा मुकेश तिवारी ममता कुलकर्णी समीर सोनी जैसे शानदार कलाकार थे साथ ही अनुपम खेर और उर्मिला मांतोड़कर जैसे 15 सितारे एक साथ इस फिल्म में नजर आए थे।

फिल्म का एक गाना छम्मा छम्मा तो आज भी लोग गुनगुनाते हुए नजर आते हैं लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के जरि मुकेश तिवारी ने बतौर विलन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी।

जगीरा का वो किरदार जिसे स्क्रीन पर देख बच्चे तो क्या बड़े भी डर जाया करते थे खूंखार जगीरा फिल्म का वो किरदार था जो अकेले इन 14 अभिनेताओं पर भारी पड़ा था इस रोल को बॉलीवुड एक्टर मुकेश तिवारी ने इतनी शिद्दत से अदा किया था कि ये लाइफ का विलन असल में हीरो बन गया था की एक्सक्लूसिव खबर की माने तो मुकेश तिवारी का जन्म मध्य प्रदेश के सागर में हुआ था और जब मुकेश तिवारी का जन्म होता है तो जन्म होते ही वह अपने पिता को खो देते हैं पिता के निधन के बाद उनकी मां ने उन्हें पढ़ाए लिखा व चाहती थी कि बेटा अच्छे से पढ़ लिख ले और नौकरी चाकरी कर ले।

लेकिन कॉलेज में पहुंचे मुकेश ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया अंडर 20 से लेकर अंडर 90 तक उन्होंने क्रिकेट खेला लेकिन किस्मत तो हीरो बनना लिखा था और उनकी किस्मत कहां ले जाएगी यह खुद उन्हें ही नहीं पता था एक दिन पर्दे का गीरा यानी मुकेश तिवारी अपने दोस्त के साथ एक नाटक देख रहे थे तभी उन्होंने फैसला कर लिया कि वो सिर्फ और सिर्फ एक्टिंग में अपना करियर बनाएंगे एक्टिंग को निखारने के लिए उन्होंने एनएसडी में एडमिशन ले लिया मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बताया जाता है कि फिल्म चाइना गेट में इस रोल के लिए जब उनके पास फोन आया तो उनके पास मुंबई जाने तक के पैसे नहीं थे।

तब उनके एक दोस्त ने उनकी मदद की और फिर मुकेश तिवारी बेहतरीन अभिनय करने पहुंच गए चाइना गेट में जगीरा वाले किरदार में उन्होंने इतनी शिद्दत से जान फूकी कि यह किरदार अमर हो गया और आज भी इस किरदार को देखने के बाद जमकर मुकेश तिवारी की तारीफें हो होती है जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि फिल्म शोले में अमजद खान ने एक दमदार विलन का किरदार निभाया था तो ठीक उसी तरह फिल्म चाइना गेट में मुकेश तिवारी ने एक विलन के रोल में नजर आए थे शोले और चाइना गेट की कहानी के प्लॉट लगभग एक जैसे ही लगते हैं शोले में जहां एक पूरा गांव गब्बर के से कांपता था तो वहीं चाइना गेट में एक पूरा गांव जगीरा के नाम से थरथरा आता था हालांकि बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक बताया जाता है कि फिल्म चाइना गेट को बनाने के लिए मेकर्स ने तकरीबन उस समय 10 करोड़ खर्च किए थे और रिलीज के साथ ये फिल्म बॉक्स इस पर हंगामे भी मचाने लगी थी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड तकरीबन 2 करोड़ के आसपास कमाई करने में सफल रहती और यह फिल्म आज भी लोगों के जहन में जिंदा है।

आज भी जगीरा वाले किरदार की जमकर तारीफें होती हैं और मुकेश तिवारी की यह फिल्म आज भी लोगों के बीच में काफी पसंद की जाती है हालांकि इस फिल्म के सुपर डुपर हिट हो जाने के बाद मुकेश तिवारी आने वाले समय में कई सारी जॉनर की फिल्मों में नजर आए और गोलमाल सीरीज में उन्होंने वसूल भाई बनकर कॉमेडी में भी हाथ आजमाया जिसमें उन्होंने लोगों को खूब हंसाया भी है।

Leave a Comment