गजब की खूबसूरत है अनुष्का की जेठानी जेठानी के आगे पानी भरती है एक्ट्रेस देवरानी चर्चा में छाई विराट की भाभी तो एक बेटे की मां चेतना ने शादी के 19 साल बाद भी मेंटेन की हुई है ब्यूटी जी हां जहां एक और टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद क्रिकेट के किंग विराट कोहली चर्चा में बने हुए हैं तो उनकी लेडी लव अनुष्का शर्मा का इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल मैच में लाखों का आउटफिट पहनकर आना भी खूब सुर्खियों में रहा तो इसी बीच विराट की फैमिली भी सबकी अटेंशन ग्रैब कर रही है.
विराट के भाई पर तो सबकी नजरें तभी टिक गई थी जब वह चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में इंडिया को सपोर्ट करने आए थे तब उनके हाथ में दिखी महंगी घड़ी ने खूब मीडिया हेडलाइंस में जगह बनाई थी तो अब विकास कोहली की बीवी और विराट कोहली की भाभी भी खबरों में आ गई हैं वो भी अपनी खूबसूरती की वजह से जी हां विराट के क्रेजी फैंस अक्सर ही उनकी फैमिली के बारे में सोशल मीडिया पर सर्च करते रहते हैं तो अब लोगों ने विराट की बड़ी भाभी को लोगों के बीच विकास की बीवी की ही बातें हो रही हैं ऐसे में सबसे पहले आपको यह बता दें कि कोहली परिवार की बड़ी बहू और विकास की बीवी का नाम चेतना कोहली है चेतना के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी हैं जिसमें से एक अनुष्का का भी नाम है।
जी हां अनुष्का अपनी जेठानी को इंस्टाग्राम पर बधाइयां दी थी और ढेर सारी हार्ट इमोजीस कमेंट्स में भेजी थी तो चेतना सोशल मीडिया का ना सिर्फ इस्तेमाल करती हैं बल्कि उस पर काफी एक्टिव भी रहती हैं आए दिन वह अपनी फैमिली की फोटोस को शेयर करती रहती हैं जिसमें उनकी खूबसूरती की झलक भी दिखी जाती है वकील की बीवी और हाउसवाइफ चेतना लुक और खूबसूरती के मामले में बड़ी से बड़ी हसीनाओं को भी फेल करती हैं विराट कोहली की भाभी गजब की खूबसूरत है।
अनुष्का शर्मा के सामने उनकी खूबसूरती का कोई जवाब ही नहीं है बल्कि लोग तो चेतना की फोटोज देख यह तक कहते हैं कि वह अनुष्का को हुस्न के मामले में मात देती हैं अनुष्का जहां दो बच्चों की मां बन चुकी हैं तो उनकी जेठानी एक बेटे की मां है जिनका नाम आरफ कोहली है।
आरफ भी अब काफी बड़े हो चुके हैं और चाचू विराट के साथ उनका बॉन्ड बेहद अच्छा और प्यारा है यहां आपको यह बता दें कि विकास कोहली अपने भाई विराट का बिजनेस वेंचर संभालते हैं और एक वकील भी है वहीं चेतना हाउसवाइफ है और एक लग्जरी लाइफ जीती हैं चेतना गुरुग्राम में उसी आलीशान घर में परिवार के साथ रहती है जिसे विराट कोहली ने 80 करोड़ की कीमत में खरीदा था डीएलएफ फेज वन में 45000 स्क्वा फीट में फैले इस बंगले को किंग कोली ने साल 2015 में खरीदा था।