साल 2009 में अक्षय कुमार और दीपिका पदुकोण की फिल्म चांदनी चॉक टू चाइना रिलीज हुई थी इसे कल हो ना हो वाले डायरेक्टर निखिल अडवाणी ने बनाया था इंटरनेशनल स्टूडियो वर्नर ब्रदर्स इस फिल्म के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री ले रहा था कयास लगाए जा रहे थे कि बहुत बड़ी हिट साबित होगी।
मगर यह बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई वो बात अलग है कि समय के साथ फिल्म ने टीवी पर नई किस्म की पॉपुलर हासिल की थी हाल ही में निखिल अडवाण ने इस फिल्म के बारे में बात की सारे सेज से बात करते हुए उन्होंने याद किया वो वर्नर बदर्स की पहली फिल्म थी वो बहुत बुरी तरह से पीटी थी फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत कमाल का था पर सेकंड हाफ में गड़बड़ हो गई वो इंडियन सैटेलाइट पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में से एक है मुझे अभी भी ऐसे लोग मिलते हैं जो कहते हैं कि हम चांदनी चौक टू चाइना देखकर बड़े हुए हैं।
ब्लेज फर्नांडीस उस समय वर्नर ब्रदर्स के हेड थे तब गजनी रिलीज हुई थी वो पहली फिल्म थी जिसे 100 करोड़ी होने का प्रचार किया उसके बाद शाहरुख खान की फिल्म आई रब ने बना दी जोड़ी उसने भी अच्छी कमाई की आमिर और शाहरुख खान की फिल्में चली अब सब कह रहे थे कि अक्षय की फिल्म भी तगड़ा चलने वाली है फिर हम चांदी चौक टू चाइना के साथ आए फिल्म के आने से पहले ब्लेस फर्नांडीस एस क्लास के टेस्ट ड्राइव कर रहे थे फिल्म आने के बाद उन्होंने हंडा सिटी खरीदी थी तब एक पत्रकार थे वो मेरी बिल्डिंग के बाहर खड़े थे और मेरे घर की तरफ इशारा कर रहे थे वह टीवी पर कह रहे थे कि यहां निखिल अडवाणी रहता है जिसने आपके पैसे बर्बाद किए हैं उसके घर पर पत्थर फेंको निखिल ने आगे बताया कि कुछ सालों के बाद उन्होंने उस पत्रकार के साथ काम भी किया लेकिन कभी इस वाक्य का जिक्र नहीं किया।
बाकी फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि वह पहले से जानते थे कि इसमें क्या गड़बड़ है आगे जोड़ा कि सेकंड हाफ के साथ काफी मसला था निखिल ने आगे कहा उस जहाज के बहुत सारे कप्तान थे एक प्रोड्यूसर होने के नाते रोहन सिप्पी किसी का सामना नहीं करते वो भी पीछे हट गए वर्नर ब्रदर्स की अपनी राय थी अक्षय कुमार की अपनी राय थी मेरी अपनी अलग राय थी लोकतंत्र ने उस फिल्म की हत्या कर दी मेरे हिसाब से फिल्म मेकिंग एक डेमोक्रेटिक डिक्टेटरशिप होनी चाहिए चांदी चौक टू चाइना के अंत में सीक्वल को भी टीज किया गया था उसका टाइटल चांदी चौक टू अफ्रीका था लेकिन पहली फिल्म के पिट जाने के बाद इसे ड्रॉप कर दिया गया।