क्या धनश्री को भूल आगे बढ़े युजवेंद्र मिस्ट्री गर्ल संग नजर आए हैं चहल साथ देखा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कौन है मेहवाश जिससे शुरू हुई प्यार की चर्चा एक और हर कोई टीम इंडिया के चैंपियन बनने की खुशी मनाने में लगा हुआ है आखिर 12 साल बाद इंडियन क्रिकेट टीम के खाते में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जो आया है तो न्यूजीलैंड संग हुए इंडिया के फाइनल मैच को देखने इंडियन टीम से फिलहाल बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल भी पहुंचे थे.
अपनी टीम को सपोर्ट करने यूजी फुल चेयर अप मूड में नजर भी आए यूजी तो दुबई के स्टेडियम में दिखाई दिए ही वहीं दूर देश से वह तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनकी वजह से अब हर जगह चहल की ही चर्चा हो रही है आखिर इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के फाइनल मैच को देखने यूजी अकेले जो नहीं आए थे बल्कि उनके साथ तो एक हसीन हसीना भी मौजूद थी जी हां यूबर डांसर धनश्री वर्मा संग जहां चहल को लेकर बीते महीने फरवरी में ही यह खबरें आई थी कि उनका तलाक हो गया है.

शादी के 4 साल बाद इस जोड़ी का रिश्ता टूट गया है हालांकि अभी तक दोनों ने इसे ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है तो अब स्पिनर चहल को लेकर इन बातों ने बस बनाया है कि उनकी जिंदगी में फिर से प्यार की बहार आ गई है जी हां 34 साल के चहल संग स्टेडियम में नजर आई इस हसीना को अब उनकी नई गर्लफ्रेंड का टैग मिल गया है सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल के साथ चहल की फोटोज जमकर वायरल हुई तो लोग यह जानने के लिए एक्साइटेड भी हो गए कि आखिर यह हसीना है तो है कौन तो चलिए हम आपको पहले यही बता देते हैं कि आखिर यह लड़की है कौन दरअसल यूजी के साथ इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के फाइनल मैच को देखने आई यह हसीना आरजे मेहवाश हैं.

मेहवाश दिल्ली की एक रेडियो जॉकी हैं इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट भी करती हैं वो अपनी आवाज और एंटरटेनिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं वो सेक्शन 108 नाम की एक फिल्म को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं तो यहां आपको यह जानकारी दे दें कि आरजे मेहवाश का नाम पहले भी चहल के साथ जोड़ा जा चुका है.
धनश्री वर्मा के साथ जब चहल के तलाक की खबरें जोरों पर थी तब उस दौरान दोनों को एक साथ एक पार्टी के बाद स्पॉट किया गया था हालांकि उस दौरान मेहवाज ने यह कहा था कि चहल सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं लेकिन दुबई में एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद एक बार फिर से चहल के नए रिश्ते की चर्चा होने लगी है तभी तो दुबई से वायरल हुई चहल और मेहवाश की फोटोस पर यूज़र्स के रिएक्शंस भी आए हैं एक शख्स ने रिएक्ट करते हुए कहा है चहल भाई इतनी भी क्या जल्दी थी तो एक ने यह भी लिख दिया यार यह तो धनश्री से भी खूबसूरत लग रही है तो एक शख्स ने मजे लेते हुए कहा यूजी भाई पकड़े गए एक यूजर का कमेंट आया तलाक की तो अब कोई वैल्यू ही नहीं है सब आगे बढ़ जाते हैं.