युजवेंद्र चहल ने बनाई नई गर्लफ्रेंड, इधर घबराईं धनश्री…तलाक बचाने के लिए किया ये काम!

दूसरी हसीना संग दिखे चहल तो इधर घबरा गई धनश्री वर्मा चहल के रिश्ते ने लंबे वक्त से सुर्खियां बटोरी हुई हैं जहां बीते महीने फरवरी में ही इन दोनों को मुंबई के एक फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया था और तब यह दावा भी किया गया था कि इन दोनों ने शादी के चार साल बाद तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली हैं तो जब रविवार के दिन इंडियन टीम के स्पिनर यूजी चहल को दुबई में हुए इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में आरजे महवाश के साथ देखा गया तो बस अलग ही बन गया लोग ऐसे कयास लगाने लगे कि चेहल अब धनश्री को भूल आगे बढ़ गए हैं और वह खुद से 6 साल छोटी और मुस्लिम हसीना को डेट कर रहे हैं और अब इन सबके बीच धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर से अपनी और चहल की सारी तस्वीरें अन आर्काइव कर ली हैं।

जी हां तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर वापस अन आर्काइव कर लिया है धनश्री के फीड से जो भी तस्वीरें चहल संग गायब हो गई थी वह अब वापस दिखने लगी हैं और अब इन तस्वीरों के के कमेंट सेक्शन में लोग कई तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं।

धनश्री ने चहल संग जो एक वीडियो आर्काइव किया था वो अब उनके अकाउंट पर वापस शो हो रहा है इसी वीडियो को वापस देख एक शख्स ने कमेंट किया है यह वीडियो क्यों नहीं डिलीट हुआ तो एक शख्स ने तंज मार कर लिखा है मिलियन में व्यूज है इसलिए नहीं हटाया वीडियो तो एक यूजर ने यह भी कहा सौतन को देखते ही फोटोस अन आर्काइव कर दिए वाह ।

तो एक शख्स ने यह भी लिखा है मैं समझता हूं धनश्री आपको मुझे ऐसा देखकर लगता है कि आपकी कोई गलती नहीं है आपने समझने और रिश्ते को बनाए रखने का भी प्रयास किया होगा आपके प्रोफाइल देखकर मुझे ऐसा लगता है कि अपने बहुत कोशिश की होगी आपने आज भी उसके साथ अपनी फोटो डिलीट नहीं की यह सब देखकर आपके प्रति हमारा सम्मान बढा है।

इनके अलावा सोशल मीडिया पर लोग लगातार चहल और धनश्री के रिश्ते पर तरह-तरह की बातें कहते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ धनश्री ने अपनी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट को भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा महिलाओं को दोष देना हमेशा से फैशन में रहा है यहां आपको यह बता दें कि जहल का नाम बीते कुछ वक्त से आरजे महवाश सं जोड़ा जा रहा है पहले एक साथ पार्टी करने से लेकर एक साथ मैच देखने पर लोगों ने इनके बीच कुछ ना कुछ होने के कयास लगाए।

हालांकि महवाश के मुताबिक वह दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं दूसरी ओर ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने बीते महीने भारत के स्टार क्रिकेटर चहल से तलाक ले लिया था युजवेंद्र और धनश्री वर्मा ने अपनी 4 साल पुरानी शादी तोड़ ली थी दोनों की तलाक को लेकर लंबे वक्त से खबरें थी लेकिन अब दावा किया जा चुका है कि आखिरकार दोनों का तलाक हो गया है हालांकि अभी तक इन दोनों में से किसी ने भी पब्लिकली अपने डिवोर्स को अनाउंस नहीं किया है।

Leave a Comment