तिलमिला उठे हैं बी प्राक लिया है बड़ा फैसला दोस्तों इंडियाज गॉड लेटेंट में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबाद ने विवादित बयान दिया था यह मामला सोशल मीडिया ट्रोलिंग से अब पुलिस तक जा पहुंचा है रणवीर के माफी मांगने के बाद भी यह मामला थमता नहीं नजर आ रहा।
इसी बीच सिंगर बी प्राक ने गुस्से में ने फैसला लिया है जी हां आपको बता दें रणवीर इलाहाबाद ने कॉमेडी शो में पेरेंट्स की लाइफ को लेकर एक विवादित बयान दिया था बाकी लोगों की तरह बीप राक को भी यह बात सुनकर काफी गुस्सा आया और उन्होंने रणवीर के पॉडकास्ट बियर बायसेप्स में जाने से मना कर दिया यह प्लान उन्होंने कैंसिल कर दिया बप्राक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है और सभी स्टैंड अप कॉमेडियन से खास रिक्वेस्ट की है वीडियो में सिंगर ने क्लियर कहा राधे-राधे दोस्तों कैसे हो आप सब मैं ना यार एक पॉडकास्ट में जाने वाला था अभी जो बियर बाइसेप्स का था पर हमने कैंसिल कर दिया क्यों क्योंकि आपको पता है कि वहां कैसी दयनीय सोच और कैसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।
समय रहना के शो पर जो हो रहा है यह हमारा भारतीय संस्कृति नहीं है यह बिल्कुल भी हमारा कल्चर नहीं है आप अपने पेरेंट्स की कौन सी कहानियां बता रहे हो आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो किस तारीख से बातें कर रहे हो यह कॉमेडी है यह बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है यह स्टैंड अप कॉमेडी तो बिल्कुल भी नहीं है लोगों को गालियां देना लोगों को सिखाना यह कौन सी पीढ़ी है मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह कौन सी पीढ़ी है इतना ही नहीं बी प्राक यही नहीं रुके आगे उन्होंने शो को लेकर बहुत सारी बातें की उन्होंने एक सिख गेस्ट को भी खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा और देखो एक सरदार जी आते हैं शो पे सरदार जी आपको पता है कि आप सिख हो क्या आपको ये बातें शोभा देती है मम्मी कैसी है क्या तुम पागल हो आप क्या सीख दे रहे हो लोगों को आप क्या सिखाना चाह रहे हो और वो सरदार जी अपने और एक बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा समय रहना और जो भी हमारे शो में आते हैं सभी कॉमेडी एक्टर्स से ही एक रिक्वेस्ट है हा जोड़ के रिक्वेस्ट है कि प्लीज ऐसा कंटेंट मत बनाओ प्लीज ऐसा कंटेंट बनाए जो नए लोगों को आपसे इंस्पायर करें थैंक यू।