सलमान नही ये एक्टर थे बीवी नंबर वन फिल्म में मेकर्स की पहली पसंद, रातोरत बदल गई स्टारकास्ट।

मशहूर म्यूजिक कंपनी टिप्स के लिए कैसेट्स की टेप बनाने वाला एक कारोबारी कैसे एक दिन हिंदी सिनेमा का प्रोड्यूसर नंबर वन बन गया इसकी कहानी बड़ी दिलचस्प है यह उन दिनों की बात है जब निर्माता बासु भागना अपनी यह कहानी चुस्कियां के साथ बड़े चाव से सुनाया करते थे देश के तमाम मोटी कमाई वाले उद्योगपति उनके दोस्त बने और उन्होंने सिर्फ 4 साल में पांच ब्लॉकबस्टर फिल्में बना डाली.

बासु भगनानी का बढ़िया समय शुरू हुआ गोविंदा की फिल्म कुली नंबर वन से इसके बाद उन्होंने गोविंदा के ही साथ हीरो नंबर वन सलमान खान के साथ प्यार किया तो डरना क्या अमिताभ और गोविंदा के साथ बड़े मियां और छोटे मियां और फिर सलमान खान और अनिल कपूर के साथ बनाई बीवी नंबर वन बीवी नंबर वन दरअसल कमल हसन की एक हिट फिल्म सती लीलावती की रिमेक है फिल्म में अनिल कपूर ने काम किया ही इसीलिए कि यह रोल ओरिजिनल में कमल हसन ने किया था क्योंकि इसके पहले वह कमल हसन की फिल्म स्वाति मुथम की रिमेक ईश्वर और कमल हसन की ही फिल्म थेवर मगन की रिमेक विरासत में काफी तारीफें बटोर चुके थे.

बासु भागना नहीं की यही फिल्म वीवी नंबर वन हमारी आज की पॉडकास्ट की फिल्म है वासु भगनानी के रफ्तार से भागते कैरियर में जब तक अभिषेक बच्चन की फिल्म तेरा जादू चल गया का मोड़ नहीं आया था वह अपना दिल मसाला फिल्मों पर ही छोड़ आए थे दिन रात इस बात में बिताते कि साउथ की कौन सी फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है या कौन सी कहानी किसी गैर हिंदी फिल्म की ऐसी होगी जो कमाल का कारोबार हिंदी सिनेमा में भी करेगी जूहू की एक दु छत्ती में एक छोटा सा दफ्तर उनका हुआ करता था जिसमें डर लगा रहता था कि कहीं सीधे खड़े होने पर सर छत से ना टकरा जाए वासु भगनानी ने बीवी नंबर वन बनाई अपने पुराने दोस्त निर्देशक डेविड धवन के साथ डेविड धवन का कैरियर गोविंदा और संजय दत्त की 1989 में रिलीज हुई.

फिल्म ताकतवर से शुरू हुआ यह फिल्म तो कुछ खास कारोबार नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म से गोविंदा और डेविड धवन की जो दोस्ती हुई वह 17 फिल्मों तक चली लेकिन दिलचस्प बात यह है कि गोविंदा ने फिल्म बीवी नंबर वन साइन करने के बाद फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

जी हां गोविंदा फिल्म निर्माता बासु भगनानी से फिल्म में काम करने के पैसे तक ले चुके थे लेकिन एक दिन पता नहीं उनको क्या सूझा कि उन्होंने यह सारे पैसे वासु को वापस कर दिए गोविंदा ने तर्क यह दिया कि साजन चले ससुराल और अनाड़ी नंबर वन में वह वैसे ही छिछोरे पति का रोल कर चुके हैं और वैसा ही एक और रोल करके अपनी इमेज नहीं खराब करना चाहते हालांकि फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े लोग बताते हैं कि यह फिल्म गोविंदा ने फिल्म की हीरोइन सुस्ता सेन से ट्यूनिंग ना बनने के कारण छोड़ी थी सुस्ता सेन के कैरियर में फिल्म बीवी नंबर वन किसी संजीवनी बूटी की तरह आई मिस यूनिवर्स बनने के बाद उनकी चारों फिल्में दस्तक जोर सिर्फ तुम और हिंदुस्तान की कसम चर्चा में तो खूब रही लेकिन ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट जैसा तमगा इनमें से किसी फिल्म को नहीं मिला.

बासु भगनानी ने सुष्मिता को उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक दिया सलमान खान के साथ इस फिल्म में लेकर सुष्मिता सेन का रोल बीवी नंबर वन में घर तोड़ने वाली औरत का है सलमान खान के किरदार का नाम इस फिल्म में भी प्रेम है प्रेम शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है लेकिन अपनी पत्नी पूजा को छोड़कर वह रूपाली के प्यार में पड़ जाता है लखन और लवली मिलकर किसी तरह पूजा की मदद करते हैं और प्रेम को सही रास्ते पर लाते हैं और रूपाली को उसके पुराने आशिक आवारा यानी दीपक तक पहुंचा कर आते हैं जितेंद्र की मांग भरो सजना और मेहंदी रंग लाएगी जैसी फिल्मों के दर्शकों का एक वर्ग हिंदी सिनेमा में हमेशा रहा है इसी तरह की कहानी में कॉमेडी का तड़का मारकर बासू और डेविड ने साल 1999 में यह सुपरहिट कारनामा कर दिखाया तब ₹ करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 75 करोड़ का कारोबार कर लिया .

था फिल्म ने तब कुल कमाई करीब 50 करोड़ की की थी महंगाई के हिसाब से जोड़ें तो यह आंकड़ा आज की तारीख में 50 करोड़ रुपए से ऊपर बैठता है वासु भगनानी का नाम तब प्रोड्यूसर नंबर वन पड़ गया था लेकिन बासू की कामयाबी का ग्राफ तभी तक ऊपर की ओर रहा जब तक वह सिनेमा बनाने के लिए फिल्में बनाते रहे फिल्म तेरा जादू चल गया से उनका गणित और फैसला दोनों गड़बड़ आए और उसके बाद वासू ने मुझे कुछ कहना है को छोड़कर लाइन से फ्लॉप फिल्में ही बनाई वासु और डेविड फिर एक हुए कुली नंबर वन की रिमेक के लिए लेकिन डेविड की अपनी ही फिल्म जुड़वा की रिमेक के बाद जिस फिल्म की रिमेक की सबसे ज्यादा चर्चा चली थी वह थी फिल्म बीवी नंबर वन जैसे गोविंदा पर लगे डेविड या फिल्मों के ठप्प से वह कभी उभर नहीं पाए वैसा ही कुछ वरुण धवन के साथ हुआ है गोविंदा जैसे ही उनके नखरे भी बताए जाते हैं और हिंदी सिनेमा के दर्शकों में छवि भी उनकी गोविंदा जैसी ही बन चुकी है तभी तो लाख बढ़िया एक्टिंग करने के बाद भी अक्टूबर और सुई धागा जैसी उम्दा फिल्मों को वह जुड़वा या बद्रीनाथ की दुल्हनियां जैसी कामयाबी बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिलवा पाए.

फिल्म बीवी नंबर वन में सलमान खान और अनिल कपूर ने खूब रंग जमाया दोनों की साथ में यह पहली फिल्म रही और दोनों का एक साथ इस फिल्म में आना भी बस चमत्कार ही था फिल्म शुरू तो हुई थी गोविंदा मनीषा कोयराला सुष्मिता सेन और संजय दत्त के साथ और रिलीज हुई तो इसके सितारे थे सलमान खान करिश्मा कपूर सुस्ता सेन और अनिल कपूर गोविंदा ने फिल्म नहीं की यह तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं मनीषा कोयराला को फिल्म का प्लॉट समझ ही नहीं आया और वह उन दिनों गोविंदा के साथ एक और फिल्म अचानक भी कर रही थी मनीषा इससे पहले अकेले हम अकेले तुम में भी एक परेशान पत्नी का किरदार कर चुकी थी लिहाजा वह खुद को रिपीट नहीं करना चाहती थी संजय दत्त ने फिल्म निजी वजहों से छोड़ी थी फिल्म में एक खास किरदार में सैफ अली खान भी थे सैफ के पास उन दिनों कोई खास काम था नहीं तो उन्होंने इस फिल्म में कैमियो कर लिया वासू ने सैफ को इस दरिया दिली का इनाम उन्हें अपनी अगली फिल्म रहना है तेरे दिल में साइन करके दिया फिल्म फेयर पुरस्कारों की आधा दर्जन कैटेगरी में नामित हुई इस फिल्म में बस सुष्मिता सेन को ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल का पुरस्कार मिला.

उस साल के पुरस्कारों में जो फिल्म छाई रही थी वह थी सलमान खान और ऐश्वर्या राय की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम बेस्ट फिल्म बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर फीमेल और भी तमाम पुरस्कार उस साल संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने जीते थे फिल्म बीवी नंबर वन का म्यूजिक उस साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला म्यूजिक बना समीर और देव कोहली के लिखे गीतों के लिए अनु मलिक ने कमाल की धुने बनाई थी हालांकि कुछ गानों की धुने वह इसकी ओरिजिनल फिल्म से भी ले आए थे जाते-जाते एक दिलचस्प बात यह भी कि साल 1999 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीनों फिल्में सलमान खान की ही थी बीवी नंबर वन से ज्यादा कमाई उस साल बॉक्स ऑफिस पर हम साथ-साथ हैन की और हम दिल दे चुके सनम की कमाई का नंबर बीवी नंबर वन के ठीक बाद लगा था.

Leave a Comment