बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लेने के बाद से ब्लॉगर अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ और ज्यादा लाइम लाइट में आ गई है उनकी वाइफ पायल शो से बाहर हो चुकी है और दर्शकों के कई सवालों के जवाब भी दे रही हैं अरमान की दो बीवियां ज्यादातर लोगों ने देखी है जब वह शो में थे तो उनकी तीसरी शादी का भी जिक्र आया था जी हां अब पायल ने शो से निकलकर इस पर भी बात की है।
पायल ने बताया कि यह सच है कि अरमान की तीन शादियां हुई हैं पायल बोली कि पहली शादी से तलाक लेने के बाद ही अरमान ने उनसे शादी की थी उन्होंने बताया कि अरमान की पहली पत्नी भी दूसरी शादी कर चुकी है जी हां बिग बॉस ओटीटी शुरू होने के बाद से दर्शक अरमान मलिक की जिंदगी पर काफी डिस्कशन कर रहे हैं शो से दूसरा इवेशन मान की वाइफ पायल का हुआ है दर्शकों को इसकी उम्मीद नहीं थी न्यूज़ पोर्टल में बातचीत के दौरान पायल ने अरमान की तीसरी शादी के बारे में बताया उन्होंने बताया कि अरमान का नाम संदीप था जब वह नाबालिक थे तो उनकी शादी हो गई थी पायल बोली ऐसा कुछ भी नहीं है मेरी शादी से पहले उनके पहले ही तलाक हो गया था और वह एक चाइल्ड मैरिज थी जो हरियाणा साइड में हो जाती है उनके डिवोर्स के बाद ही मेरी शादी हुई 18 साल से पहले हमारे हरियाणा साइड में कर देते हैं शादी ।
जी हां पायल ने और भी आगे बताया पैसे सब उसे दे चुके हैं और वह ऑलरेडी दूसरी शादी भी कर चुकी है अभी वह शादी में खुश है उसके शायद बच्चे भी हो चुके हैं वह तो खुश है अपनी शादी में अरमान फैमिली को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है लोग लिख रहे हैं कि वे पॉलीग्राम यानी बहु विवाह को प्रमोट कर रहे हैं पायल बाहर निकलकर इस पर भी बोली उन्होंने कहा कि उन लोगों को बहुत दिक्कत हुई हर औरत ऐसा नहीं कर सकती दूसरी औरत के साथ इस तरह नहीं रह सकती और मैं लोगों को गलत नहीं कह रही हूं ।
वेल आपको क्या लगता है क्या अरमान मलिक की फैमिली बहुविवाह को प्रमोट करती है अगर ऐसा है तो हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर लिखें