गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया, कपिल शर्मा शो पर कृष्णा की वजह से नहीं गईं।

गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता अहुजा के अपने भांजे कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा शाह से रिश्ते तलक है सुनीता अक्सर कृष्णा को लेकर बयान देती रहती है हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू पर कहा कि कपिल शर्मा के शो पर वह कृष्णा और उनकी वाइफ की वजह से नहीं गई हाल ही में सुनीता टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट पर पहुंची थी जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ और उनके रिश्तों पर भी बात की सुनीता ने कहा कि उनकी कृष्णा और कश्मीरा शाह से नहीं बनती।

सुनीता ने इसी पॉडकास्ट पर यह भी बताया कि उन्हें एक बार कपिल के शो पर अर्चना पुरन सिंह को रिप्लेस करने का ऑफर भी मिला था सुनीता ने बताया कि कपिल ने उनसे कहा था कि अर्चना की जगह रख लेंगे मगर सुनीता ने उनसे कहा कि अगर अर्चना को निकालना भी है तो उन्हें पूरे सम्मान के साथ निकाला जाए इसी बात पर सुनीता ने बताया कि कृष्णा और कश्मीरा की वजह से वह यह शो नहीं करना चाहती थी सुनीता कहती हैं मैं आपको एक चीज बताती हूं मैं झूठ नहीं बोलूंगी कृष्णा कश्मीरा से मेरी नहीं जमती नहीं तो वो शो यानी कि कपिल शर्मा का शो कर लेती मैं अगर वो लोग नहीं होते।

वहां सुनीता ने आगे कहा मेरी लाइफ का एक प्रिंसिपल है कि मैं अगर एक बार किसी को छोड़ दूं फिर अगर भगवान भी मेरे पास आएगा तो मैं उस इंसान को माफ नहीं कर सकती अगर मेरी गलती नहीं है और लोग मुझसे बदतमीजी करते हैं फिर मैं उनकी शक्ल भी नहीं देखती सुनीता की इसी बात का जवाब अब कृष्णा अभिषेक ने दिया है हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा कि वह अपनी मामी से बहुत प्यार करते हैं कृष्णा अभिषेक कहते हैं मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं मामी भी मुझे हमेशा अपने बच्चे की तरह प्यार करती है।

उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है उन्हें पूरा हक है मुझ पर गुस्सा होने का मुझे पता है वह गुस्से में यह सब कह रही हैं और कुछ नहीं मैं उनको मना लूंगा आखिर वह मेरी मामी है ऐसा नहीं है कि सुनीता ने पहली बार कृष्णा या कश्मीरा को लेकर कोई बयान दिया हो वो इससे पहले भी इस कपल को लेकर बयान देती आई है टीवी पर ऑन एयर होने वाले कपिल के शो में भी जब गोविंदा और सुनीता ने शिरकत की थी तो मजाक मजाक में कृष्णा अभिषेक को बहुत कुछ सुनाया था।

दोनों के बीच साल 2018 से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे जब कश्मीरा ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं।

Leave a Comment