देवर के जलसे में श्लोका का दिखा अनोखा अंदाज अनंत की मामेरू सेरेमनी में खूब किया डांस कभी बेटे को निहारा तो कभी बेटे संग थिर की बहुरानी तो देसी लुक में सास ननद से मारली बाजी जी हां एक बार फिर अंबानी की बड़ी बहू यानी कि श्लोका मेहता ने अपने खूबसूरत अंदाज से चुरा लिया है।
सबका दिल यूं तो यह मौका था मुकेश नीता के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की मामेरू सेरेमनी का लेकिन इस जश्न की सारी की सारी लाइमलाइट तो अनंत की भाभी और आकाश की लेडी लव श्लोका ने ही चुराई आखिर अपने देसी अंदाज से नीता की बड़ी बहुरानी ने जलसे में खूबसूरती के रंग को तो जोड़ा ही वहीं अपने जबरदस्त दान से भी पृथ्वी वेदा की गॉर्जियस ममा ने सबके अटेंशन को ग्रैब किया अब जैसा कि सभी जानते हैं कि बीती शाम बुधवार 3 जुलाई को अनंत अमानी की मामेरू रस्म का भव्य आयोजन हुआ था अनंत की मामा उन्हें शादी से पहले आशीर्वाद और तोहफे देने आए थे तो नीता ने अपने माय के वा द दलाल का शाही स्वागत भी किया था अमबानी इस के साथ-साथ इस जलसे में पीरामल फैमिली और मर्चेंट भी शामिल हुए थे वहीं जहां अब तक ई 24 ने आपको होने वाली दुल्हनियां राधिका मर्चेंट से लेकर नीता अंबानी और बाकी मेहमानों की झलक का खास नजारा दिखा दिया है।
तो अब हम आपके साथ अंबानी की बड़ी बहुरानी श्लोका मेहता के लुक्स पर थोड़ी गौर से चर्चा करने वाले हैं आखिर देवर के जलसे में महफिल की रौनक जो बनाती दिखी मुकेश नीता की बहू नंबर वन श्लोका यं तो इस फंक्शन में अंबानी परिवार की सारी ले लेडीज ने ही एक से बढ़कर एक लुक दिखाया।
लेकिन जैसे ही श्लोका ने अपने पति आकाश के साथ एंट्री ली तो हर कोई दोनों की तारीफ करने लगा अपने देवर की शादी में श्लोका का यह लहंगा बेहद क्लासी और शानदार लग रहा था जिसमें वह किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं लग रही थी अंबानी परिवार की बाकी लेडीज की तरह श्लोका ने भी इस फंक्शन के लिए बांधनी थीम को फॉलो किया और डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के पिंक ऑरेंज कॉमिनेशन वाले लहंगे को पहना जिस पर सितारों के किए गए वर्क से शानदार चमक आ रही थी श्लोका की और चोली पर पिंक और गोल्डन सितारे लगे थे और इसकी स्लीव्स को बैलून स्टाइल दिया गया था तो पिंक बांधनी लहंगे पर सितारों से डिटेलिंग भी की गई और बॉर्डर को हैवी रखा गया लहंगे के साथ श्लोका ने हीरे का हार और मैचिंग ईयररिंग्स पहने अपने देसी अवतार में श्लोका बेहद खूबसूरत लग रही थी।
तो श्लोका ने अपना मेकअप हमेशा की तरह एकदम सटल रखा जलसी के दौरान कभी श्लोका अपने पति आकाश को प्यार से निहारते हुए पोझ देती दिखी तो कभी उन्होंने बेटी वेदा को डांस कराया अपनी राजकुमारी को भी उन्होंने सेम लहंगा चोली पहनाया था जिसमें अंबानी फैमिली की सबसे छोटी सदस्य बेहद क्यूट दिख रही थी।
वेदा ने अपने चाचू अनंत के फंक्शन में बुआ ईशा के बेटे कृष्णा संग डांस भी किया इस मौके पर जिसने भी नन्नी वेदा को देखा वह देखता ही रह गया वैसे तो नीता की बड़ी बहु श्लोका हर अंदाज में ही काफी ग्लैमरस लगती हैं लेकिन देवर की शादी के पहले इस फंक्शन के मौके पर चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे उन पर लहंगा चोली खूब फबा और ऐसे में वह सभी मेहमानों के बीच अलग ही चमकी।