इश्क में बादशाह का तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन, एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड के लिये बदला हुलिया। पहचानना मुश्किल !

सिर से पैर तक बदले रैपर बादशाह क्या इश्क विश्क के चक्कर में रैपर बादशाह ने बदला अपना हो लिया चंद महीने में बादशाह ने किया तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन तो इस काया पलट का लोगों ने जोड़ा हानिया आमिर से कनेक्शन भाई लगता है बॉलीवुड में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की हवा चली पड़ी है जिसे देखो वही जबरदस्त वेट लॉस कर अपने नेवर सीन बिफोर लुक से देश दुनिया को हैरान किए जा रहा है.

पहले करण जोहर फिर राम कपूर फिर कपिल शर्मा और अब बॉय बादशाह हालांकि फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार बादशाह की काया पलट के तार लोगों ने उनके दिल के मामले से जोड़ दिए हैं तो चलिए आपको विस्तार से समझाते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है दरअसल वेट लॉस के नाम पर बदले लिए के साथ बादशाह की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जिनके वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बादशाह के लुक को लेकर चर्चा शुरू हो गई है जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि बादशाह पहले के मुकाबले काफी स्लिम नजर आ रहे हैं.

अब रैपर के इस स्लिम ट्रिम लिए को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं बॉडी फैट को अपने शरीर से एकदम गायब कर बादशाह ना सिर्फ दुबले पतले लग रहे हैं बल्कि उनकी पूरी पर्सनालिटी ही बदल गई है पिचके गालों वाले बादशाह का यह नया लिया सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है जिस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं बादशाह के इस ट्रांसफॉर्मेशन की जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग रैपर को ट्रोल भी करते हुए नजर आ रहे हैं हद तो यह है कि कुछ सोशल मीडिया यूज र ने एक्टर सिंगर के इस ट्रांसफॉर्मेशन का कनेक्शन उनकी रूमर गर्लफ्रेंड हानिया आमिर के साथ जोड़ दिया है लोगों का कहना है कि बादशाह ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के लिए खुद को फैट से फिट कर लिया है एक यूजर ने लिखा अरे हानिया के प्यार का नतीजा है ये.

तो एक दूसरे यूजर ने लिखा ट्रांसफॉर्मेशन के नाम पर सारा चाम चला गया इसके अलावा एक और शख्स ने लिखा एक मिनट ये बादशाह है या एपी ढलो एक फैन ने सवाल पूछते हुए लिखा इतना पतला क्यों हो गया है भाई वहीं एक को शख्स ने यह भी लिख डाला जरूर से ज्यादा पतला हो गया अब कार्टून लग रहा है.

तो देखा आपने कमेंट सेक्शन में लोग बादशा के बदले लुक का जिम्मेदार रैपर की यूमर गर्लफ्रेंड हानिया आमिर को बताते नजर आ रहे हैं लोगों का कहना है कि हानिया के प्यार में दीवाने बादशाह ने अपने लुक को बदल लिया है खैर लोग बादशाह के बदले लिए पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं कुछ लोग रैपर को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं बहुत से लोग बादशाह के न्यू अवतार पर खूब प्यार भी लुटाते हुए रैपर को हैंडसम बता रहे हैं कुछ लोग ड्रास्ट्रिंग .

Leave a Comment