सलमान खान ने गुस्से में आकर शेव कर लिया था सिर के बाल इस फिल्म के लिए सलमान खान ने दे दी थी अपने बालों की आहूति तो आखिर ऐसा क्या हो गया था कि सलमान खान ने अपने बाल ही शेव कर लिए थे क्या उनकी फिल्में नहीं चल रही थी और कोई मन्नत मांगी थी या फिर किसी फिल्म के सीन के लिए सलमान ने ऐसा किया था चलिए जानते हैं आखिर पूरा किस्सा क्या है।
सलमान खान बेशक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपर स्टार्स में शुमार हैं आज के दौर में सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान के तौर पर जाने जाते हैं और उनकी फिल्में सैकड़ों करोड़ों का कारोबार करती हैं द बं टाइगर सीरीज के बाद से तो सलमान खान का सिक्का बॉलीवुड में जमकर चला लेकिन एक दौर ऐसा भी था।
जब सलमान खान अपने गिरते करियर ग्राफ से जूझ रहे थे इसी दौर में उन्हें उबा फिल्म तेरे नाम ने आज इसी फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आपको बताने वाले हैं जी हां फिल्म तेरे नाम ना सिर्फ बंपर हिट साबित हुई थी बल्कि सलमान खान के करियर में मील का पत्थर भी साबित हुई इस फिल्म के बाद से सलमान के करियर का नया दौर स्टार्ट हो गया और उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में देना शुरू कर दिया जी हां इस फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे और आज भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है इसे लेकर एक शो के दौरान सलमान खान ने खुद ये किस्सा दर्शकों से शेयर किया था सिंगिंग रियलिटी शो सारे गामा पा में एक बार सलमान खान स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे।
सलमान खान ने बताया था कि इस फिल्म के लिए हिमेश रेशमिया ने 13 शानदार गाने तैयार किए थे हालांकि हम चाहकर भी सभी गाने फिल्म में नहीं रख पाए थे सलमान खान ने कहा कि मुझे हर किसी ने इस फिल्म में काम करने से मना किया था लेकिन मैं रुक नहीं पाया था सलमान ने बताया कि इस फिल्म में मेरे लुक को लेकर एक दिलचस्प किस्सा है जो हर किसी को नहीं पता असल में मैं उस वक्त एक और फिल्म कर रहा था तेरे नाम के प्रोड्यूसर और मेरे खास फ्रेंड सुनील मन चंदाने इस फिल्म को लेकर मेरे पास आए लेकिन उनका कहना था कि इस फिल्म के लिए मुझे गंजा होना पड़ेगा सलमान ने कहा कि मैं तय नहीं कर पा रहा था क्योंकि उस वक्त मैं एक दूसरी फिल्म में भी काम कर रहा था।
एक दिन मुझे तेज बुखार था और मेरी दूसरी फिल्म के मेकर्स मुझे शूटिंग के लिए बुलाने पर अड़े हुए थे एक्टर ने कहा कि ऐसे में मैं गुस्से में आया और वॉशरूम में जाकर अपने सिर के बाल शेव कर डाले इसके बाद मैंने सुनील को फोन किया और कहा कि मैं आपकी फिल्म करना चाहता हूं और अपने बाल भी शेव कर चुका है।