जेम्स कैमरन की अवतार फिल्म करने से गोविंदा ने क्यों किया मना, बताई वजह।

गोविंदा ने एक बार कहा था कि जेम्स कैमरन ने उन्हें अवतार ऑफर की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया इस बात पर गोविंदा को खूब ट्रोल किया गया अभी तक ट्रोल किया जाता है हाल ही में गोविंदा ने फिर इस बारे में बात की है मुकेश खन्ना से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जेम्स ने उन्हें 18 करोड़ ऑफर किए थे फिर भी उन्होंने मना कर दिया गोविंदा ने कहा कि लंदन में उन्हें एक शख्स ने जेम्स कैमरन से मिलवाया था.

उन्होंने गोविंदा से कहा कि तुम्हें इनकी फिल्म करनी चाहिए गोविंदा ने आगे कहा मैंने उन्हें शाम को खाने पर बुलवाया कि मिलकर चर्चा करते हैं उस पिक्चर का टाइटल भी मैंने ही दिया था उसका टाइटल था अवतार मैंने राजेश खन्ना जी को देखा था अवतार फिल्म में उनका बाइनाडा आदमी है पता नहीं क्यों ऐसा अजीब सा रोल कर लिया मैंने तब सोचा था कि अब दूसरी बार बनाएंगे अवतार वो यानी जेम्स मुझे कहता है कि हीरो लेम है.

मैंने कहा कि गोविंद और लेम हेलो मैं तुम्हारी फिल्म नहीं कर रहा उसने कहा कि मैं आपको 8 करोड़ ऑफर कर रहा हूं मैंने कहा कि मुझे तुम्हारे ₹1 करोड़ नहीं चाहिए उसने कहा कि आपको बस 10 दिन के लिए शूट करना है मैंने कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर अपने शरीर को पेंट करूंगा तो अस्पताल पहुंच जाऊंगा इससे पहले गोविंदा ने इंडिया टीवी के एक शो पर यह किस्सा सुनाया था तब गोविंदा ने कहा था अवतार टाइटल मैंने ही दिया था वो बहुत सुपरहिट फिल्म हुई थी मैंने जेम्स कैमरन से कह दिया था कि तुम्हारी पिक्चर बहुत चलने वाली है मैंने यह भी कह दिया था कि तुम्हारी फिल्म 7 साल में नहीं बनने वाली वो बहुत गुस्सा हुआ था.

मुझ पर मैंने कहा कि तुम ऐसा अवतार बनाना चाह रहे हो जो ईश्वर का अंश है और और अपंग है यह संभव नहीं है तुम चाह रहे हो कि 410 दिन तक मैं अपनी बॉडी को कलर करूं मुझसे नहीं होगा मैंने क्षमा मांगी और कहा कि यह पिक्चर तुम्हारी सुपरहिट होने वाली है गोविंदा की बड़ी फिल्मों के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने भी इस बारे में बात की थी.

उन्होंने अवतार वाली बात पर कहा कि गोविंदा के दिमाग में डिस्क घूम गई है फ्राइडे टॉकीज नाम के चैनल को दिए एक इंटरव्यू में पहलाज ने बताया मैंने गोविंदा के साथ एक फिल्म बनाई थी अवतार मैंने शुरू की थी 40 मिनट की शूट की मुझे लगता कि वह मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है मैं वो फिल्म बना रहा था पता नहीं अवतार टाइटल से उसके दिमाग में क्या आया और क्या नहीं आया बाद में दावा करने लगा कि मैं हॉलीवुड वाली अवतार में काम करने वाला था उसके दिमाग की डिस्क घूम गई हिंदी वाली अवतार के बदले इंग्लिश वाली अवतार चली गई मतलब डिस्क की भाषा बदल गई.

पहलाज लाने ने आगे बताया कि बाद में गोविंदा ने उस फिल्म पर काम करने से मना कर दिया उनका कहना था कि कुछ और बनाते हैं पहलाज ने फिर रजनीकांत की फिल्म के राइट खरीदे जहां रजनीकांत का डबल रोल था उनका प्लान था कि एक शेड्यूल में पूरी फिल्म खत्म कर दी जाए मगर बीच में गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई थी उन्हें सेट पर चक्कर आने लगे जिसके चलते फिल्म का शूट लंबे समय तक खिंच गया बता दें कि पिछले कुछ सालों से गोविंदा ने फिल्मों से दूरी बना रखी हैं हालांकि ऐसी खबरें हैं कि जल्दी वह किसी फिल्म से कम बैक करने वाले हैं.

Leave a Comment