अक्षय कुमार के तराज का बनेगा सिवाल तराज टू को लेकर मेकर्स ने कर ली तगड़ी प्लानिंग इसी के साथ फिल्म की कास्ट में भी हो गया है फेर बदल खबर है कि प्रियंका नहीं यह बड़ी एक्ट्रेस विलन बनकर काटें तो फिर क्या फिल्म से अक्षय कुमार का भी पत्ता साफ हो गया है या फिर अक्षय फिल्म में नजर आएंगे आइए जानते हैं इस खबर को एकदम डिटेल में।
दरअसल फिल्म एतराज के सीक्वल पर चर्चा स्टार्ट हो गया है बता दें कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने अपने विलन वाले किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था उनका किरदार भले ही नेगेटिव था लेकिन उन्हें फिल्म की दूसरी लीड एक्ट्रेस करीना कपूर से ज्यादा पसंद किया गया था ऐसे में पिछले काफी वक्त से तराज टू के चर्चे हो रहे हैं।
सुभाष घई अपनी इस 2004 की थ्रिलर फिल्म के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं और मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस भी फाइनल कर ली है दरअसल बीते दिनों यह खबर आई थी कि तराज टू में प्रियंका चोपड़ा लीड कास्ट में नहीं शामिल होंगी उनका फिल्म के सीक्वल से पहले ही पत्ता कट चुका है।
हालांकि इसी बीच पता चला है कि मेकर्स ने तराज टू के लिए तापसी पन्नू का नाम फाइनल कर लिया है लेकिन अभी तक इस पर मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से किसी भी तरह की कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड पर छपी एक रिपोर्ट की माने तो मेकर्स को फिल्म के लिए कहानी मिल गई है और उन्हें स्टोरी काफी पसंद भी आई है सुभाष घई ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के राज में शानदार काम की काफी तारीफ की थी इसके अलावा उन्होंने यह भी शेयर किया कि तराज टू की स्क्रिप्ट पिछले ती सालों में डेवलप की गई है।
अगर तापसी पन्नू लीड रोल निभाती हैं तो यह उनके करियर के लिए परफेक्ट रोल होगा एथस के सीक्वल का डायरेक्शन अमित रॉय करने वाले हैं जो ओ माय गॉड टू को भी डायरेक्ट कर चुके हैं वही तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी चल रही हैं उन्हें पिछली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म टंकी में देखा गया था अब जल्दी ही तापसी तराज के सीक्वल में नजर आएंगी अब देखना होगा कि फिल्म को कब से फ्लोर पर लाया जाता है साथ ही इसके स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट कब तक की जाती है।
यह भी देखने वाली बात होगी तब तक आप बताइए कि आपको क्या लगता है एतराज टू में तापसी पन्नू प्रियंका चोपड़ा के किरदार को पछाड़ पाएंगी।