अथिया शेट्टी ने कराया मैटरनिटी शूट, डिलीवरी से 1 महीना पहले दिखाया बेबी बंप

डिलीवरी से एक महीने पहले अथिया ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट अन्ना की लाडली ने किया बेबी बंप को फ्लांट आने वाले बच्चे को महसूस करते दिखे केएल राहुल तो बेटी दामाद पर प्यार लुटाते नजर आए अन्ना सुनील बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी अब जल्द ही नाना बनने जा रहे हैं।

एक्टर की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं और अगले महीने यानी कि अप्रैल में डिलीवरी डेट है तो बेबी के आने से एक महीने पहले ही अथिया ने अपना मैटरनिटी शूट भी करवा लिया है जी हां अथिया ने अपने क्रिकेटर पति के एल राहुल सं मैटरनिटी फोटो शूट करवाया है जिसके झलक भी खुद मॉम टूबी ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिखाई है दरअसल अथिया ने अपने इं अकाउंट से मैटरनिटी फोटो शूट की फोटोस को शेयर किया है पहली फोटो में बेबी बंप में अथिया के पैरों पर सिर रखकर केएल राहुल लेटे हुए दिख रहे हैं अगली फोटो में अथिया गार्डन में खड़े होकर अपने बेबी बंप को फ्लांट कर रही हैं ।

वाइट लॉन्ग शर्ट के साथ डेनिम जींस पहने अथिया को यहां देखा जा सकता है वहीं अपने बेबी बंप को दिखाने के लिए अथिया ने जींस के बटन भी खोले हुए हैं इस कोलाज फोटो में सून टूबी पेरेंट्स को सोफे पर लेते हुए अपने हैप्पी मोमेंट्स को एंजॉय करते हुए देखा गया इन झलकियां में एक वीडियो भी है जिसमें जैसे ही केएल राहुल अथिया के बेबी बम पर हाथ रखते हैं तो वह खिलखिला करर हंस पड़ती हैं दोनों के बीच का यह मूवमेंट बेहद क्यूट है तो अतिया ने अपने शूट को शेयर कर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ओ बेबी इसके साथ उन्होंने कई इमोजीस भी शेयर की हैं तो एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर पापा सुनील शेट्टी ने ढेर सारे रेड हार्ट शेयर किए हैं और नजर ना लगे इसके लिए भी एक इमोजी को शेयर किया है वहीं टाइगर श्रॉफ सोनाक्षी सिन्हा रणवीर सिंह कृष्णा श्रॉफ समेत कई स्टार्स ने भी इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसाया है इनसे भी झलकियां में अथिया बेहद रिलैक्सिंग मूड में नजर आई।

वहीं उन्होंने अपने मैटरनिटी शूट में बोल्ड लुक को ऑप्ट नहीं किया बल्कि सादगी से ही अपने बेबी बंप को फ्लांट किया साथ ही इन फोटोस को देखकर यह पता चलता है कि दोनों अपने पहले बच्चे के आने को लेकर बेहद खुश हैं आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर अथिया ने 23 में शादी की थी दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था फिर सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर दोनों ने सात फेरे लिए थे।

वहीं अथिया ने 8 नवंबर 20224 को अपनी फर्स्ट प्रेगनेंसी की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी तब एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि उनका राहुल का पहला बच्चा 2025 में दुनिया में आएगा और अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक यह दोनों अगले महीने ही मम्मी पापा बनने वाले हैं शादी के 2 साल बाद अथिया और राहुल दो स तीन होने जा रहे हैं।

Leave a Comment