मशहूर कॉमेडियन एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल में निधन हो गया वह कैंसर से पीड़ित थे अतुल परचुरे कपिल शर्मा शो के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस रहे हैं आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में अतुल परचुरे की आखिरी दिनों की दर्दनाक कहानी बयां करते हुए उनकी पत्नी ने कई सारे राज खोले उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू में कहा अतुल को 2 साल पहले ही का पता चला था ।
इस दौरान वो अतुल के साथ मजबूती से खड़ी रही अतुल शुरू से ही मेरे ही रोते मुझे उन्हें ऐसी स्थिति में देखकर बहुत दुख हुआ उन्हें डॉक्टर की बात चुपचाप सुननी पड़ रही थी दरअसल अतुल चुपचाप सुनने वालों में से थे ही नहीं ऐसा कभी नहीं होता था तभी मुझे एहसास हो गया कि बीमारी कितनी असहनीय है एक समय तो उनकी आवाज भी चली गई मैंने डॉक्टर से कहा अतुल की आवाज चली गई है उनकी हालत देखकर मैं बस यही सोचती कि उन्हें इससे कैसे बाहर निकालू ऐसी स्थिति में आप उन्हें चाहकर भी यातना से बाहर नहीं निकाल सकते ।
सोनिया ने आगे कहा कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने नाटक के जरिए एक्टिंग में वापसी की लेकिन पिछले दो हफ्ते से अतुल की तबीयत बिगड़ने लगी अस्पताल में उनका इलाज किया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया सोनिया ने इस दौरान फैंस के प्यार को भी बया किया उन्होंने बताया कि लोग उनके लिए दुआ करते थे जब भी लोग सोरती सोमनाथ गिरनार आदि जगह जाते तो उनके लिए प्रार्थना करते और यूं अतुल के अचानक चले जाने से परिवार के साथ-साथ फैंस भी दुखी हैं।