असित मोदी हमें कुत्तों की तरह ट्वीट करता है वो कहता है की मैं भगवान हूं जेनिफर मिस्त्री के बाद अब तारक मेहता शो की बाबरी मोनिका भदौरिया ने भी स्थित मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है मोनिका ने दवा किया है की असद मोदी सेट पर लोगों को बहुत बुरी तरह से ट्वीट करते हैं वो लोगों को सेट पर कुत्ता समझते हैं।
मोनिका ने कहा की उनसे कॉन्ट्रैक्ट साइन कराए गया था ताकि वो मीडियम में कुछ ना बोले इसी से टांग आकर मौलिक ने साल 2019 में तारक मेहता शो को अलविदा का दिया था मोनिका ने कहा की प्रोडक्शन हाउस ने उनकी जिंदगी नरक जैसी कर दी थी उसे वक्त मोनिका चुप्पी शादी रही लेकिन अब जेनिफर ने जब असद मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल तो मोनिका ने भी अपना दर्द बयान कर दिया ।
मोनिका ने कहा की मार्क्स ने साल भर तक उनकी चार-पांच महीने की पेमेंट को रॉक दिया था मोनिका ने शो में लंबे समय तक बाबरी का किरदार निभाया उनके किरदार को लोगों ने बहुत प्यार दिया बजे के साथ उनकी जोड़ी कमल की थी मोनिका ने बताया की उनकी मां का कैंसर से इलाज चल रहा था लेकिन संवेदना जाहिर करने की बजे प्रोडक्शन वाले अगले ही दिन शूट पर बुला लेते थे ।
कई और उनका शॉट भी नहीं होता था लेकिन फिर भी उन्हें सेट पर मौजूद रहना पड़ता था मोनिका ने असित मोदी पर आप लगाते हुए कहा की वो आदमी अपने आप को भगवान समझना है कोई उसके खिलाफ बात नहीं कर सकता मोनिका ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा जब मैंने शो जॉइन किया तो महीने के सिर्फ 30000 मिलते थे उन लोगों ने कहा की 6 महीने बाद फीस बड़ा देंगे ।
लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया वो पैसों के मामले में बेईमान करते हैं वो सभी को एक कुत्ते की तरह ट्वीट करते हैं जब मैंने शो छोड़ तो मेरा तकरीबन चार-पांच लाख रुपए तक का बकाया उन्होंने चुकता नहीं किया उन्होंने हर एक्टर्स का पैसा रॉक रखा है चाहे वो राज अनादकट हो या गुरचरण सिंह ऐसा नहीं है की प्रोड्यूसर्स के पास पैसे नहीं है वो बस टॉर्चर करने के लिए लोगों के साथ ऐसा करते हैं मोनिका ने कहा की जो शो में कम कर रहे हैं ।
वो कभी प्रोडक्शन टीम के खिलाफ नहीं बोलेंगे उनसे एक बंद साइन कर जाता है जिसमें लिखा होता है की आपको मीडिया में शो या शो के मार्क्स के खिलाफ कुछ भी उल्टा सीधा नहीं बोलना है मोनिका ने कहा की मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था मैं है पर जाति थी और रोटी रहती थी वह लोग मेरा टॉर्चर करते थे सेट पर गुंडागर्दी करते थे असित कहता था की वह भगवान है की यह बात ताबूत में आखिरी कल की तरह साबित हुई मैंने कहा की मुझे ऐसी जगह पर आप कम ही नहीं करना यहां कम करने से बेहतर है की सुसाइड कर लो यहां जिसे देखो वो बदतमीजी से बात कर रहा है।