बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी शादी और पहले पत्नी को तलाक देने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है आशीष विद्यार्थी ने एक वीडियो शेर किया है जिसमें उन्होंने बताया है की किन हालातो में उन्होंने अपनी पहले पत्नी राजू श्री विद्यार्थी को तलाक दिया और फिर रूपाली बरुआ के साथ कल दूसरी शादी कर ली।
अपनी पहले पत्नी राज ऋषि को लेकर आशीष विद्यार्थी ने बताया की 22 साल पहले उनकी जिंदगी में राजू श्री आई थी इतने साल तक दोनों ने पति पत्नी की तरह बहुत खुशी से अपना सफर ते किया इस दौरान उनका बेटा अर्थ भी पैदा हुआ आशीष ने बताया की करीब दो ढाई साल पहले उन्हें और उनकी पत्नी राजू श्री को लगा की उनकी जिंदगी में कुछ फर्क आने लगा है।
दोनों अपना भविष्य वैसा नहीं देख का रहे थे जैसा वह चाहते थे हेलो आशीष ने कहा की हम दोनों ने रिश्ते को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन यह संभल नहीं सका आशीष ने कहा की हमें लगा की हम दुनिया को दिखाने के लिए तो एक साथ रहेंगे।
लेकिन अंदर से दोनों खुश नहीं होंगे ऐसा हम दोनों नहीं करना चाहते थे आशीष ने कहा की फिर हम दोनों ने ते किया की हम खुशी खुशी अलग होंगे आशीष ने बताया की ये फैसला लेने से पहले उन्होंने अपने बेटे अर्थ दोस्तों और परिवार के साथ काफी बातचीत की सब कुछ होने के बाद दोनों खुशी खुशी अलग हुए बिना किसी मतभेद के दोनों के बीच आज भी दोस्ती का बहुत गहरा रिश्ता है।
आशीष ने कहा की मैं खुद को जानता हूं की मैं जिंदगी में अकेले नहीं चलना चाहता था इसलिए मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी और मैं पार्टनर ढूंढने लगा आशीष ने बताया की पिछले साल उनकी मुलाकात रूपाली बरुआ से हुई इसके बाद दोनों ने एक साल बातें और मुलाकातें की।
इसके बाद आशीष को लगा की रूपाली ही वह शख्स हैं जिसके साथ वो जिंदगी बीता सकते हैं आशीष ने कहा की वो कोई ऐसा रिलेशनशिप नहीं चाहते थे वो सिर्फ शादी करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने रूपाली से पूछा और रूपाली ने शादी के लिए हां कर दी आशीष ने बताया की रूपाली की उम्र 50 साल है और उनकी उम्र 57 है नक्की साथ बताया जाता है की आशीष के अलावा रूपाली की भी एक दूसरी शादी है और उनकी एक बेटी भी है।
वहीं आशीष की दूसरी शादी के बीच उनकी पहले पत्नी राजू सिंह एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है याद रखें सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं करेगा की आप उनके लिए क्या मेन रखते हैं वो ऐसा कम नहीं करेंगे जिससे आपको दर्द हो क्योंकि उन्हें ये बात पता होगी राजू श्री की ये पोस्ट उनके पति आशीष की दूसरी शादी से जोड़कर अच्छी जा रही है।