पवित्र रिश्ता सीरियल से घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस आशा नेगी के कई सारे फैंस हैं।आशा नेगी और ऋत्वित धनजानी का रिश्ता जब टूटा तो उनके फैंस का भी दिल टूट गया।
आज भी लोग दोनों के साथ आने की दुआ करते हैं। दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन सिंगल ही हैं।आशा नेगी की पर्सनल लाइफ भी मुश्किलों से भरी रही है वो भी बचपन से। उन्होंने कुछ ऐसा ही बताया है।आशा ने एक इंटरव्यू में कहा कि- मैं लेट पैदा हुई हूं। मेरी एक बड़ी बहन थी, एक भाई था फिर एक बहन थी।
उन्होंने आगे कहा- मेरा तो पैदा होने का चांस ही नहीं था। फिर मेरे बड़े भाई की निधन हो गई। पैरेंट्स ने फिर बेबी प्लान किया।आशा ने बताया- वे चाहते थे कि बेटा हो लेकिन मैं हो गई तो घर में ज्यादा कोई खुश नहीं था।
आशा ने अपनी बड़ी बहन के बारे में कहा कि- मैं पैदा हुई तो उसने तो घर के भगवान जी को ही बाहर फेंक दिया। उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।आशा ने बताया कि उनके भाई की उम्र केवल 11 साल थी जब उसकी निधन हुई।