इस पैलेस में हो रही है ‘सिकंदर’ की शूटिंग यहां से जुड़ी है सलमान की पुरानी याद।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है लेकिन सलमान खान निडर होकर अपनी सारी की सारी वर्क कमिटमेंट को पूरा कर रहे हैं बीते दिन ही सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था।

इस दौरान उनके साथ साजिद नाडियाडवाला भी नजर आए थे अब जानकारी मिली है कि सुपरस्टार अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हुए हैं रिपोर्ट हवाले से बताया गया कि सलमान खान हैदराबाद की एक ऐतिहासिक इमारत में फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं।

यह जगह ताज फलकनुमा पैलेस है एक्स पर एक यूजर ने इस पैलेस से कुछ फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए हैं और दावा किया है कि यहां सिकंदर की शूटिंग हो रही है फिल्म की टीम से जुड़े एक शख्स ने एक्स प्रता आज फलकनुमा पैलेस का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा ताज फलकनुमा हैदराबाद शूटिंग के लिए तैयार है # सिकंदर # सलमान खान उसके बाद ही दूसरी पोस्ट में यूजर ने पैलेस की एक तस्वीर शेयर की और पहले दिन की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी।

सलमान खान के लिए हैदराबाद का ताज फलकनुमा पैलेस काफी मायने रखता है दरअसल यह वही वन्यू है जहां साल 2014 में उनकी बहन अर्पिता खान की आयुष शर्मा से शादी हुई थी बता दें कि के बावजूद सलमान खान ने अपने सारे के सारे वर्क कमिटमेंट्स को पूरा किया है चाहे वो बिग बॉस की शूटिंग हो या फिर सिकंदर की उसके अलावा सलमान बॉलीवुड के इवेंट्स और फंक्शन में मिस नहीं करते।

सामने वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कैसे इवेंट में स्व भरी एंट्री लेते हैं रप भाई बिना बैक ड्रॉप के भी आना सलमान सरने व सलमान सरला गया नक्की एकदम कंफर्म गयाने बता दें कि पिछले महीने सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की कर दी गई थी इस की जिम्मेदारी ने ली थी जिसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई और वह वाई प्लस सिक्योरिटी के साथ काम कर रहे हैं फिर भी सलमान के फैंस को उनकी टेंशन रहती है वैसे सलमान खान के वर्क के लिए डेडिकेशन पर।

Leave a Comment