अर्जुन कपूर ने कहा- मैं बहुत शॉर्टेड बंदा हूं बचपन से, मैं बहुत छोटा था जब मेरे पैरेंट्स अलग हुए। मैं एक बड़ा भाई भी था तो मेरी जिम्मेदारी भी थी क्योंकि वो सिर्फ 5 साल की थी।’राज शमानी से बातचीत में अर्जुन ने कहा-मुझे लगता है कि उसने मेरे से अधिक मिस किया है क्योंकि मैंने कहीं न कहीं डैड के साथ टाइम स्पेंड कर लिया।
‘मेरा पास्ट बहुत हेवी है, जिसमें बहुत सारा ट्रॉमा है। मैं इस बात से इनकार नहीं करता कि बाहर से आनेवालों के लिए ये प्रफेशन आसान नहीं है।”लेकिन आपलोगों को ये क्यों लगता है कि जो लाइफ मैं जी रहा हूं वो बहुत आसान है। आप जरा मेरी लाइफ देखो।’
आपके पास मां-बाप हैं और आप ये सब कर रहे हो। आप घर जाकर अपनी मां की गोद में सर रखकर सो सकते हो।”मैं तब 24-25 साल का था जब मेरी मां को हो गया था। तो मैं कह रहा हूं कि मेरे पास हैं कुछ चीजें जो भगवान ने दी हैं लेकिन मेरे पास वो नहीं जो आपके पास है।’
तो क्या मैं नेगेटिविटी रखूं कि आपके पास मां है? नहीं न? आपके पास वो ऐसी चीज है जो मेरे पास बिल्कुल नहीं है।”और वो कभी नहीं हो सकती, चाहे में जितनी मेहनत कर लूं, जितनी उम्मीद कर लूं, जितनी प्रार्थना कर लूं। वो कभी नहीं होगी मेरे पास।”प्रॉब्लम क्या है कि जब मैं घर आता हूं तो कोई नहीं है जिसे ये पता हो कि मैंने पूरे दिन क्या किया है।’