4 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहे अर्चना-परमीत,रातों-रात की सीक्रेट वेडिंग।

परमीत को दिल दे बैठी थी अर्चना तो दुनिया से छिपा कर रखा था दिल का रिश्ता शादी से पहले ही एक ही छत के नीचे रहने लगे थे परमीत और अर्चना घर की छत पर लिए सात फेरे तो सास ससुर को ही नहीं दिया शादी में आने का न्यौता जमाने के सामने अर्चना पूरण सिंह ने किया अपनी फिल्मी लव स्टोरी का खुलासा अर्चना पूरण सिंह बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं.

अपनी जोर जोरदार हंसी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाली अर्चना फिलहाल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाई है हाल ही में अर्चना ने पति परमत सेठी के साथ अपनी लव स्टोरी से जुड़े उस किस्से का खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया आखिर किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी से कम नहीं है अर्जना और परमीत की लव स्टोरी दरअसल एक्ट्रेस अब हाल ही में उनके रिसेंट ब्लॉग में उन्होंने अपने घर पर लाफ्टर क्वीन भारती और हर्ष को इनवाइट किया था.

तो वहीं बातों-बातों में अर्चना और उनके पति परमीत ने अपनी लव स्टोरी भारती और हर्ष के साथ शेयर की कपल ने बताया कि शादी के चार साल पहले दोनों लिविन रिलेशनशिप में रहते थे और इसके बाद उन्होंने घर की छत पर ही शादी कर ली थी जिसकी खबर उनके घर वालों तक को नहीं थी एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि हम शादी से पहले 4 साल तक एक सा साथ खूब घूमे और साथ रहे हमारी सीक्रेट वेडिंग हुई थी परमीत के पेरेंट्स तक को शादी के बारे में नहीं पता था मेरे फ्लैट के छत पर हमने शादी की थी वहीं भारती ने इस पर बोला कि आप बच्चों को आईडिया दे रही हैं अर्चना और उनके पति का मानना है कि तलाक से बेहतर तो यही है ना कि शादी से पहले एक दूसरे को जान लो पहचान लो परमीत ने मजाकिया अंदाज में कहा अच्छा है ना हमारे लिए शादी का पैसा भी बच जाएगा इस बात पर अर्चना ने यह भी कहा कि सबको यह बात सही नहीं लगती कि शादी से पहले एक साथ रहे जैसा सभी को ठीक वैसा करें यह हमारी सोच है तो आपको बता दें अर्चना और परमीत की लव स्टोरी भी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है.

दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई और इनके रिश्ते की शुरुआत भी नोक झोक से हुई थी और यही नोक झोक दोस्ती में बदल गई और धीरे-धीरे यही दोस्ती प्यार में बदल गई शुरुआती दिनों में कपल ने अपने रिश्ते के बारे में किसी को नहीं भनक लगने दी और अपने रिश्ते को अपने पर पर वार वालों से छुपा कर भी रखा लगभग 4 साल तक दोनों लिविन रिलेशनशिप में रहे जिसके बाद इन्होंने शादी कर घर बसाने का फैसला कर लिया.

यह शादी इतने गुपचुप अंदाज में हुई कि परमीत के पेरेंट्स को इसकी खबर तक नहीं लगी बेहद कम लोग इस बारे में जानते हैं परमीत सेठी से पहले अर्चना की शादी हो चुकी है एक्ट्रेस ने कभी भी अपने पहले पति और उनके परिवार को लेकर सोशल मीडिया के सामने बात नहीं की हालांकि परमीत से मिलने से पहले ही उनका उनके पहले पति से तलाक हो चुका था डाइवोर्स के बाद अर्चना का प्यार से भरोसा उठ गया था और वे कभी शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन परमीत से मिलने के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी ही बदल गई थी.

Leave a Comment